भोपाल साइबर पुलिस ने इंदौर में 12 जगहों पर मारे छापे, ठगी करने वाली 2 युवती और 1 युवक

Posted By: Himmat Jaithwar
2/19/2021

भोपाल साइबर पुलिस ने इंदौर में अलग-अलग 12 जगहों पर छापे मारे। गुरुवार देर रात टीम ने 2 युवती समेत 3 को हिरासत में लिया है। मामला मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की सीटें पैसे लेकर दिलाने से जुड़ा है।दोनों युवतियों ने एडमिशन के नाम पर अलग-अलग खातों में पैसा लिया था, जिसमें से कुछ खाते इंदौर से पकड़ाए लोगों के हैं। इस चर्चित मामले में कई आरोपी हैं।

देर रात भोपाल साइबर सेल की टीम इंदौर पहुंची थी, यहां एक दर्जन जगहों पर छापे मारे गए। इस कार्रवाई में 2 युवती और एक युवक को हिरासत में भी लिया । दरअसल पिछले दिनों एमबीबीएस में एडमिशन दिलवाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया था। इसकी जांच भोपाल साइबर पुलिस कर रही थी। कई नामी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दिलवाने के नाम पर ठगी की गई है।

ऑनलाइन खातों की जांच
साइबर सेल पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद ऑनलाइन खातों की जांच की और इंदौर में ठगों की धरपकड़ के लिए स्थानीय पुलिस की मदद से छापे मारे। छापे की खबर लगते ही अधिकतर ठग फरार हो गए। सिर्फ दो युवती और एक युवक पुलिस के हाथ लगे। इनसे भोपाल में पूछताछ होगी।



Log In Your Account