नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मंगलवार को तमिलनाडु सरकार द्वारा आयोजित चेन्नई में रोड सेफ्टी कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि परिवहन मंत्रालय वर्ष 2025 तक सड़क दुर्घटनाओं में मरने वालों की संख्या में 50 प्रतिशत तक की कमी लाने की तैयारी कर रहा है. विभाग द्वारा इस संबंध में खाका भी तैयार कर लिया गया है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि मंत्रालय द्वारा देश भर में दुर्घटना के लिये जिम्मेदार होने को लेकर चिह्नित किए गए छह हजार स्थानों में से 2,500 में सुधार किए हैं. जिस पर तेजी से काम किया जा रहा है.
इस दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि पलायन रोकने के लिए स्मार्ट शहरों की तरह स्मार्ट गांव बनाने का भी सुझाव दिया गया है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों से शहरों की ओर पलायन सड़क दुर्घटना के प्रमुख कारणों में से एक है. क्योंकि शहरों में अधिक भीड़ होने की वजह से आए दिन हादसे होते रहते हैं.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा,''हमारे देश में हर साल करीब पांच लाख सड़क हादसे होते हैं और 1.50 लाख लोगों की मौत होती है. इन हादसे में मरने वालों में ज्यादा की आयु 18 वर्ष से 45 वर्ष के बीच होती है.
आपको बता दें कि मंगलवार को मध्य प्रदेश के सीधी जिले (Sidhi Bus Accident) में यात्रियों से भरी बस के बाणसागर नहर में गिरने से अब तक 50 लोगों की मौत हो चुकी है. बस में करीब 60 लोग सवार थे. इनमें 7 को सुरक्षित बचाया जा चुका है. जबकि अन्य का रेस्क्यू दूसरे दिन भी किया जा रहा है. इस हादसे के बाद सड़क सुरक्षा को लेकर देश में एक नई बहस छिड़ गई है.