संक्रमित मरीज फिर बढ़ने लगे, 5% से ज्यादा हुई संक्रमण दर; मौसम और मास्क से दूरी बन रही वजह

Posted By: Himmat Jaithwar
2/16/2021

इंदौर। कुछ दिनों की खुशनुमा तस्वीर के बाद अब फिर से एक बार ऐसा लग रहा है कि कोरोना रिटर्न हो रहा है। पिछले तीन दिनों का आंकड़ा देखें तो यही कहा जा सकता है। पिछले करीब 25 दिनों तक लगातार 50 से कम रोज नए संक्रमित आए। लेकिन पिछले तीन दिनों से आंकड़े में अच्छा खास इजाफा हुआ है। शनिवार को 73, रविवार को 89 मरीजों में कोरोना संक्रमण मिला। सोमवार को तो यह बढ़कर 100 के करीब पहुंच गया। देर रात आई रिपोर्ट के अनुसार 93 संक्रमित सामने आए हैं। इस बीच तीन मरीजों की जान भी गई है। अभी की बात करें तो जिले में संक्रमण दर पांच फीसदी से ज्यादा हो गई है।

नए संक्रमित 93 मिले, 4 रिपीट पॉजिटिव आए
देर रात 1947 टेस्ट रिपोर्ट में 93 नए संक्रमित मरीज मिले। वहीं, 1850 की रिपोर्ट निगेटिव रही। 4 मरीज रिपीट पाॅजिटिव पाए गए। जिले में अब तक 8 लाख 10 हजार 809 सैंपलों की जांच रिपोर्ट आ चुकी है। इसमें से 58180 लोग संक्रमित पाए गए। इनमें 56881 ठीक होकर घर लौटे। जबकि 927 की जान गई। अभी जिले में 372 लोग एक्टिव हैं। इनमें से ज्यादातर का इलाज होम आइसोशेलन में चल रहा है।

सैंपल की जांच भी हुई कम
इंदौर में जहां टेस्ट सैंपलों की संख्या में कमी आई है। वहीं, सैंपलों की जांच में भी गिरावट आई है। रैपिड एंटी जन और आरटीपीसीआर जांच संख्या की बता करें तो यह अब 1500 से 2000 के आसपास बनी हुई है। कुछ समय पहले तक की बात करें तो इनकी संख्या तीन हजार से ज्यादा की थी।

सोमवार को मिली आरअीपीसीआर जांच संख्या 1670 रही। जिले में अभी संक्रमण 5% से ज्यादा है। अधिकारियों की माने तो संक्रमित मरीजों की संख्या में ऐसे की कमी और अधिकता का दौर चलता रहेगा। कुछ समय बाद आकंड़े पूरी तरह से बदले हुए दिखेंगे। लोग अब सामाजिक दूरी के साथ ही मास्क लगाने पर भी कोताही बरत रहे हैं। साथ ही मौसम में भी बदलाव हो रहा है।

वैक्सीनेशन के बाद बीमार चिड़ियाघर कर्मचारी की हालत में और सुधार
कोरोना टीकाकरण के बाद अस्पताल में भर्ती चिड़ियाघर के कर्मचारी इश्तियाक खान की हालत बेहतर बताई जा रही है। एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि एमआरआई जांच में सेंट्रल वेन थ्राम्बोसिस पाया गया है। यानी खून का थक्का जमना। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. तरुण गुप्ता ने बताया कि कर्मचारी की स्थिति पहले से बेहतर है। विजन भी इम्प्रूव हुआ है। गौरतलब है कि बीपी की समस्या के कारण कर्मचारी की तबीयत बिगड़ गई थी।



Log In Your Account