रतलाम। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने बताया कि रतलाम शहर में सैलाना बस स्टैंड स्थित थोक सब्जी मंडी सप्ताह में केवल सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को ही प्रशासन द्वारा पूर्व निर्धारित समय चालू रहेगी परंतु ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले व्यक्ति किसान समस्त दिनों मंडी में बैठ सकते हैं।
रतलाम ग्रामीण एसडीएम द्वारा धारा 144 के तहत नरवाई जलाना प्रतिबंधित
रतलाम। कृषि तथा जनहित में रतलाम ग्रामीण एसडीएम श्री प्रवीण फुलपगारे द्वारा रतलाम ग्रामीण अनुविभाग क्षेत्र में नरवाई जलाना प्रतिबंधित किया गया है। इस संबंध में भारतीय दंड संहिता 1973 की धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया गया है। आदेश आगामी 2 माह तक लागू रहेगा।नरवाई जलाने से कृषि की उर्वरता तथा नमी के नष्ट होने वायु प्रदूषण होने तथा आसपास की फसलों मैं आग लगने की आशंका के मद्देनजर प्रतिबंधात्मक आदेश लागू किया गया है।
कोरोना हेल्थ बुलेटिन 04-04-2020
रतलाम। कोरोना वायरस के संक्रमण बीमारी की रोकथाम एवं बचाव हेतु जिला प्रशासन एवं विभाग द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे है । जिला रतलाम में कोरोना वायरस की स्थिति निम्नानुसार है -
कोरोना वायरस के संक्रमण के 4 अप्रैल 2020 तक संदिग्ध केश जाँच कि संख्या 32
4 अप्रैल 2020 तक लिए गए सेम्पलों की संख्या 32
4 अप्रैल 2020 तक नेगेटिव आए सेम्पलों की संख्या 22
4 अप्रैल 2020 तक 16 मरीजो के सेम्पल इंदौर के एम.जी.एम. मेडिकल कालेज जाँच हेतु भेजे गए है ।
4 अप्रैल 2020 तक पोजिटिव आए सेम्पलों की संख्या 00
4 अप्रैल 2020 तक कोरोना के मृत मरीजो की संख्या 00 ।
आइसोलेशन वार्ड की संख्या 02 (24 बेड्स)
आइसोलेशन वार्ड में भर्ती मरीजो की संख्या 02
आइसोलेशन वार्ड में डिस्चार्ज मरीजो की संख्या 00
कोरेंटाईन सेंटर की संख्या 02 (100 बेड्स)
कोरेंटाईन में भर्ती मरीजो की संख्या 10
अन्य राज्यों से आए हुए यात्रियों/श्रमिको की संख्या 9910
अन्य राज्यों से आए हुए यात्रियों/श्रमिको की संख्या जिनका स्वास्थ्य परिक्षण किया गया 9910
अन्य जिलो से आए हुए यात्रियों की संख्या 928
अन्य जिलो से आए हुए यात्रियों/श्रमिको की संख्या जिनका स्वास्थ्य परिक्षण किया गया 928
जिले में रेपिड रिस्पांस टीम स्वास्थ्य दल की संख्या 23
जिले में संचालित मोबाइल मेडिकल यूनिट 29
घर-घर किया जा रहा है दूध पहुंचाने का कार्य
रतलाम। प्रबंधक दुग्ध संयंत्र ने बताया कि दुग्ध संयंत्र रतलाम द्वारा शहर में घर-घर दूध पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए रतलाम शहर में स्थित समस्त सांची पार्लर संचालकों को अपने-अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर दूध पहुंचाने हेतु निर्देशित किया गया है। इसके अलावा दो वाहन अलग से लगाए गए हैं जो उपभोक्ताओं को घर तक दूध एवं दूध पदार्थ पहुंचाने का कार्य करते हैं।
यदि किसी उपभोक्ता को दूध अथवा दुग्ध पदार्थ की आवश्यकता हो तो वह निम्न फोन नम्बर पर सम्पर्क कर अपनी दूध अथवा दुग्ध पदार्थ की मांग दे सकते हैं। दुग्ध संयंत्र द्वारा उपभोक्ताओं को घर तक दूध पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी। सांची डेयरी द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले दूध एवं दुग्ध पदार्थों की सूची निम्नानुसार है -
गोल्ड 500 मिली. 24 रुपए, शक्ति 500 मिली. 25 रुपए, न्यू चाह 1 ली. 42 रुपए, घी 1 लीटर 520 रुपए, घी 500 मिली. 265 रुपए, श्रीखण्ड 100 मिली. 25 रुपए, लस्सी 200 मिली. 25 रुपए, छेना रबडी 500 मिली. 30 रुपए, सादा दही 100 मिली. 10 रुपए, पेडा 250 ग्राम 90 रुपए, पेडा 500 ग्राम 170 रुपए, पनीर 250 ग्राम 75 रुपए, पनीर 500 ग्राम 145 रुपए, सादा मट्ठा 600 मिली. 12 रुपए, नमकीन मट्ठा 200 मिली. 10 रुपए।
उपभोक्ता निम्नलिखित मोबाइल नम्बर श्री आर.के. झा (प्रबंधक) 9827440256, श्री धर्मेन्द्र धाकडे (विपणन) 8319630904, श्री एन.के. शर्मा (विपणन) 9893894349 तथा श्री सुरेश कनारची 7000475626 पर सुबह 9.00 से शाम 5.00 बजे तक अपनी मां दे सकते हैं। मांग के लिए अपना नाम, मोबाइल नम्बर एवं पता देना अनिवार्य है।
जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह का गठन
रतलाम। राज्य शासन ने कोविद-19 संक्रमण की रोकथाम और बचाव के लिये जिला स्तर पर कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह गठित करने का निर्णय लिया है। समूह में पुलिस अधीक्षक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी/सिविल सर्जन, डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड और जिला मुख्यालय के नगर निगम के आयुक्त को शामिल किया गया है।
समूह में सामाजिक सहभागिता सुनिश्चित करने के लिये स्थानीय स्तर पर सामाजिक संगठनों, प्रतिष्ठित निजी चिकित्सक, उद्योगपति आदि को कलेक्टर बैठक में आमंत्रित कर सकेंगे, जो संकट प्रबंधन में सहायक हो सकते हैं। समूह द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण से उत्पन्न आपात स्थिति पर नियंत्रण के लिये राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुरूप आकस्मिक कार्य-योजना तैयार कर उसका क्रियान्वयन सुनिश्चित करेगा।
स्टाफ नर्सो के लिये परिवहन, आवास एवं भोजन व्यवस्था
रतलाम। राज्य शासन ने कोरोना वायरस कोविद-19 के उपचार के लिये चिन्हित शासकीय तथा निजी चिकित्सालयों और चिकित्सा महाविद्यालयों में ड्यूटी पर कार्यरत स्टाफ नर्सों को लाने-ले-जाने के लिए परिवहन एवं आवासीय व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है। संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन श्रीमती स्वाति मीणा नायक ने सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों से कहा है कि इस व्यवस्था के लिये मिशन के कोविड बजट में राशि आवंटित की गयी है।