प्रधानमंत्री का देश के नाम आह्वान

Posted By: Himmat Jaithwar
4/4/2020

रतलाम। माननीय प्रधानमंत्री ने लोगों से अपील की है कि वे 5 अप्रैल की रात 9:00 बजे से 9:09 बजे के बीच स्वेच्छा से अपने घरों की लाइट बंद करें। मोमबत्ती, टार्च आदि के माध्यम से घरों में रोशनी करे।
कुछ आशंकाएं व्यक्त की गई हैं कि इससे ग्रिड में अस्थिरता हो सकती है और वोल्टेज में उतार-चढ़ाव हो सकता है जो विद्युत उपकरणों को नुकसान पहुंचा सकता है, ये आशंकाएं गलत हैं। भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय द्वारा स्पष्ट किया गया है कि भारतीय बिजली ग्रिड मजबूत और स्थिर है और मांग में भिन्नता को संभालने के लिए पर्याप्त व्यवस्था और प्रोटोकॉल मौजूद हैं।
माननीय प्रधानमंत्री की अपील है कि 5 अप्रैल को रात 9 बजे से 9.09 बजे तक अपने घरों में रोशनी बंद करें। घरों में कंप्यूटर, टीवी, पंखा, रेफ्रिजरेटर और एसी जैसे स्ट्रीट लाइट या उपकरणों को बंद करने के लिए कोई आव्हान नहीं किया गया है, केवल रोशनी को बंद किया जाना है। विद्युत् का उपयोग सभी आवश्यक सेवाएं जैसे अस्पतालों, स्ट्रीट लाईट, सार्वजनिक उपयोगिताओं  नगरपालिका सेवाओं, कार्यालयों, पुलिस स्टेशनों, विनिर्माण सुविधाओं आदि पर सुचारू रूप से जारी रखना है। माननीय प्रधानमंत्री द्वारा किए गए आव्हान अनुसार केवल आवासों में रोशनी बंद रखना है।



Log In Your Account