बड़नगर।मध्यप्रदेश उज्जैन जिले के बड़नगर केसूर रोड पर स्थित चामला नदी पुल पर ना कोई जनप्रतिनिधि ना ही प्रशासन का ध्यान है
विगत छे महीने बारिश के गुजर जाने के बाद भी किसी जनप्रतिनिधि का ध्यान चामला नदी पर बने पुल पर नहीं गया बारिश में पुल की रेलिंग पूरी तरह टूट चूका हैं बारिश के पानी में बह जाने के बाद अभी तक वहां कोई रेलिंग लगाई नहीं गई वही दूसरी ओर स्टेट लाइट की भी कोई व्यवस्था नहीं है ऐसे में अगर कोई बडा हादसा होता है तो उसका जवाब दार कौन होगा ।
वहीं बडनगर विधायक मुरली मोरवाल ने बताया कि ईस पुलिया की शिकायत हे मेरे पास इस बार 8 दिन के अंदर चामला नदी पर रेलिंग लगाईं जायेगी विधायक ने बताया कि मेने पीडब्ल्यूडी अधिकारी को अवगत करा दिया है अगर इस बार चामला नदी पर रेलिंग नहीं लगाई गई तो इन अधिकारियों पर कार्यवाही होगी और स्टेट लाइट का काम भी जल्दी हो जायेगा अभी रोड का काम चल रहा है जैसे ही रोड का काम खत्म हो जाएगा उसके बाद तुरंत स्टेट लाइट की भी व्यवस्था हो जाएगी विधायक ने बताया कि
अभी कुछ दिन पहले गंभीर नदी पर बड़ा हादसा हो गया था ऐसा हादसा चामला नदी पर नहीं हो इसी को लेकर चामला नदी पर तुरंत रेलिंग लगाने का कार्य भी होगा अब देखना यह होगा कि प्रशासन का ईस ओर कब ध्यान देता है।