ग्राम पंचायत पिठोरा में भ्रष्टाचार का बोलबाला, क्या जिम्मेदार भी है शामिल, विधायक ने दिए सात दिन में कार्यवाही के निर्देश

Posted By: Himmat Jaithwar
2/9/2021

बडनगर,(अर्पित नागर) बड़नगर तहसील में खुले आम भ्रस्टाचार हो रहा है, जवाबदार अधिकारी लगता है भागीदारी निभा रहे हो जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण बड़नगर जनपद  की ग्राम पंचायत पिठौरा में पुलिया निर्माण के नाम पर 1 साल पहले ही पैसे निकाल लिये हैं लेकिन पुलिया नहीं बनी है, यहीं स्टॉप डेम घोटाले में भी गोलमाल दिखाई दे रहा है। इस बात की जानकारी जनपद सीईओ को भी संज्ञान में है, बाउजूद सीईओ का इस मामले में मौन धारण करे रहना व मीडिया से बचना यही दर्शाता है कि जनपद सीईओ कहीं ना कहीं हिस्से पाँति आड़े आ रही है।फिर क्या कारण है कि आखिर सीईओ  साहब गुमानसिंग मुजाल्दा मीडिया को जवाब नहीं दे रहे है क्यों उन्हें कैमरे के सामने आने में आपत्ति है.....
जब इस मामले में बड़नगर विधायक मुरली मोरवाल को अवगत कराया तो उन्होंने जनपद सीईओ को निर्देश दिए हैं 7 दिन के अंदर जांच कर सचिव पंकज शर्मा अगर दोषी पाया जाता है तो तत्काल उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए और उस को सस्पेंड किया जाए । विधायक ने बताया कि सचिव पंकज शर्मा की अन्य पंचायतों ने भी शिकायत है।पूर्व में किलोली व खरसोद में भी इसकी शिकायत हुई है पिठोरा में भी इसकी शिकायत हुई है ऐसे  सचिव अगर काम करते हैं मैंने साफ निर्देश दिए उनको ऑफिस अटैच किया जाए उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएl



Log In Your Account