मोबाइल कारोबारी से साढ़े 9 लाख रुपए लूट में संदेहियों के CCTV फुटेज मिले; नौकरों से भी पूछताछ

Posted By: Himmat Jaithwar
2/9/2021

इंदौर। सोमवार देर रात अग्रवाल नगर में मोबाइल और दूध कारोबारी पर हमला कर साढ़े 9 लाख रुपए लूटने वालों की तलाश के लिए पुलिस कारोबारी की शॉप से लेकर घर तक के CCTV फुटेज खंगाल रही है। इसमें कुछ संदिग्धों के फुटेज मिले हैं। पुलिस मान रही है, हमलावरों ने दुकान से ही उनकी रैकी की है। घर पहुंचते ही शिकार बनाया है। फिलहाल कारोबारी के नौकर से पूछताछ में जानकारी हाथ नहीं लग पाई है। पुलिस ने आरोपियों पर 20 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया है।

भंवरकुआ थाना क्षेत्र के अग्रवाल नगर निवासी सुरेश पिता रमेशचंद्र गोयल के साथ सोमवार रात उस समय लूट हुई, जब वह शॉप से घर पहुंचे ही थे। वह कार से उतर रहे थे, तभी बाइक सवार बदमाशों ने उनसे नोटों से भरा बैग छीन लिया। वारदात की खबर मिलते ही एडिशनल एसपी राजेश व्यास समेत अफसर मौके पर पहुंचे थे। फरियादी सुरेश गोयल पांच भाइयों में दूसरे नंबर के हैं। उनका मोबाइल डिस्ट्रीब्यूशन के साथ ही दूध का भी कारोबार है। रोज रात को लगभग 8 से 10 लाख रुपए वह लेकर घर जाते थे। पुलिस को शंका है कि लुटेरों को रमेशचंद्र की दिनचर्या के बारे में जानकारी थी।

पुलिस की अलग-अलग टीमें शॉप से लेकर घर तक के रास्ते के सभी CCTV फुटेज खंगाल रही हैं। सूत्रों का कहना है कि कुछ फुटेज पुलिस के हाथ लगे भी हैं, जिनमें कुछ संदिग्ध नजर आ रहे हैं।

घटना के बाद पुलिस ने कारोबारी गोयल के ड्राइवर लक्ष्मण को हिरासत में लिया है। कारोबारी ने बताया, 10 दिन पहले ही ड्राइवर को अपने यहां रखा था, इसीलिए पुलिस प्राथमिक तौर पर संदेह के आधार पर उससे पूछताछ में जुटी है।

पूरे शहर में तैनात थी पुलिस

वारदात उस वक्त हुई, जब डीआईजी मनीष कपूरिया के निर्देश से शहरभर में चौराहों पर पुलिस तैनात थी। ज्वाॅइन होते ही डीआईजी ने कहा था कि टीआई शाम पांच से रात नौ बजे तक इलाके में भ्रमण करें और संदेहियों को थाने बुलाएं। घटना से अफसरों और गश्त पर सवाल उठने लगे हैं। पुलिस ने उन बदमाशों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है, जिन पर पूर्व में लूट,चोरी और अड़ीबाजी के अपराध दर्ज है। शक है घटना में परिचितों का हाथ है। वारदात को पूरी तरह से रैकी कर अंजाम दिया गया है। पुलिस कर्मचारी और ड्राइवर से भी पूछताछ कर रही है।



Log In Your Account