ग्लेशियर हादसे पर उमा भारती बोलीं- नदियों पर पॉवर प्रोजेक्ट निर्माण को लेकर दी थी चेतावनी

Posted By: Himmat Jaithwar
2/8/2021

नई दिल्ली: उत्तराखंड के चमोली में हुए ग्लेशियर हादसे पर बड़ा बयान देते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा है कि उनके मंत्री रहते हुए मंत्रालय ने हिमालय क्षेत्र में नदियों पर पॉवर प्रोजेक्ट निर्माण को लेकर चेतावनी दी थी. ऐसे में यह घटना एक बड़ी चेतावनी है. उमा भारती इस समय हरिद्वार में हैं. बीजेपी की वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी आदि जिलों में रहने वाले लोगों से आपदा पीड़ितों की मदद करने की अपील की है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने अपने एक बयान में कहा, कल मैं उत्तरकाशी में थी आज हरिद्वार पहुंची हूं. हरिद्वार में भी अलर्ट जारी हो गया है यानी की तबाही हरिद्वार आ सकती है. यह हादसा जो हिमालय में ऋषि गंगा पर हुआ यह चिंता और चेतावनी दोनों का विषय है.

उमा भारती ने कहा, जब मैं मंत्री थी, तब अपने मंत्रालय की तरफ से हिमालय उत्तराखंड के बांधो के बारे में दिए एफिडेविट में यही आग्रह किया था कि हिमालय एक बहुत संवेदनशील स्थान है, इसलिए गंगा और उसकी मुख्य सहायक नदियों पर पॉवर प्रोजेक्ट नही बनने चाहिए. इससे उत्तराखंड की जो 12 प्रतिशत की क्षति होती है वह नेशनल ग्रिड से पूरी कर देनी चाहिए.

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, "जोशीमठ से 24 किलोमीटर दूर ग्लेशियर फटने से ऋषि गंगा पर बना हुआ पावर प्रोजेक्ट जोर से टूटा. मैं गंगा मैया से प्रार्थना करती हूं कि सबकी रक्षा करें. मैं इस दुर्घटना से बहुत दुखी हूं. उत्तराखंड देवभूमि है. वहां के लोग बहुत कठिनाई का जीवन जीकर तिब्बत से लगी सीमाओं की रक्षा के लिए सजग रहते हैं."



Log In Your Account