MP के शहरों में बढ़े तेल के दाम, एक मैसेज में जानें आपके शहर में कितना है पेट्रोल का दाम

Posted By: Himmat Jaithwar
2/8/2021

भोपालः बजट 2021-22 (Budget 2021-22) में तेल की कीमतों में सेस बढ़ाया गया, लेकिन उसका पेट्रोल की कीमतों पर कोई असर नहीं पड़ा. बावजूद इसके देश भर में पेट्रोल की कीमतों में लगातार बढ़ोत्तरी (Hike in Petrol Price) दर्ज की गई. ज्यादातर राज्यों में पेट्रोल की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिल रहा है, ऐसा ही कुछ हाल मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बड़े शहरों का भी है. राजधानी भोपाल (Bhopal) के साथ ही बड़े शहरों में तो पेट्रोल के दाम 94 रुपए प्रति लीटर पहुंच गए हैं.

यहां देखिए पेट्रोल और डीजल के दाम

- भोपाल (Bhopal  Petrol Price) में पेट्रोल 94.85 रुपए प्रति लीटर और डीजल 84.96 रुपए पति लीटर
- इंदौर (Indore Petrol Price) में पेट्रोल 94.93 रुपए प्रति लीटर और डीजल 85.28 रुपए प्रति लीटर
- ग्वालियर (Gwalior Petrol Price) में पेट्रोल 95.20 रुपए प्रति लीटर और डीजल 85.47 रुपए प्रति लीटर

ऐसे चेक करें आपके शहर में पेट्रोल में दाम
देश के ज्यादातर राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दाम प्रतिदिन घटते और बढ़ते रहते हैं. रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल पंप के नए भावों की जानकारी अपडेट होती हैं. इंडियन ऑयल (Indian Oil) के दाम जानने के लिए '9224992249' नंबर पर 'RSP' और बीपीसीएल (BPCL) की कीमत जानने के लिए '9223112222' नंबर पर 'RSP' लिखकर मैसेज भेजें. इसके अलावा एचपीसीएल (HPCL) के दाम जानने के लिए '9222201122' नंबर पर 'HPPrice' लिखकर मैसेज करने पर आपको पेट्रोल की कीमतों के अपडेट मिल जाएंगे.



Log In Your Account