राम मंदिर निर्माण के लिए 'देश के दिल' ने दिल खोलकर दिया चंदा, समर्पण निधि 100 करोड़ के पार

Posted By: Himmat Jaithwar
2/8/2021

भोपाल: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए देश के दिल यानी मध्य प्रदेश के लोग दिल खोलकर आर्थिक योगदान दे रहे हैं. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने 15 जनवरी से देशव्यापी समर्पण निधि संग्रह अभियान चलाया था. इसके तहत मध्य प्रदेश से अब तक 100 करोड़ रुपए से ज्यादा का आर्थिक सहयोग राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट को मिल चुका है. राज्य में 10 से ज्यादा ऐसे लोग रहे हैं जिन्होंने राम मंदिर निर्माण के लिए 1 करोड़ रुपए की सम​र्पण निधि दान की है. वहीं 20 से ज्यादा लोग ऐसे भी है जिन्होंने 50 लाख रुपए का चंदा दिया है.

मध्य प्रदेश के दो बीजेपी विधायकों ने भी 1 करोड़ रुपए का चंदा राम मंदिर निर्माण के लिए दिया है. इनमें कटनी के विजयराघवगढ़ सीट से विधायक संजय पाठक और रतलाम विधायक चेतन कश्यप के नाम शामिल हैं. इसके अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी आर्थिक सहयोग राशि दी है. ये तो हुई भाजपा ​की बात. मध्य प्रदेश में एक कांग्रेसी विधायक भी राम मंदिर निर्माण के लिए घर-घर जाकर चंदा मांग रहे हैं. खरगोन जिले की कसरावद सीट से कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री सचिन यादव का कहना है कि राम में उनकी आस्था और श्रद्धा है. इसलिए वह घर-घर से चंदा इकट्ठा कर रहे हैं.

राम मंदिर निर्माण के लिए मध्य प्रदेश में चंदा देने वाले इतने हैं​ कि कूपन कम पड़ जा रहे हैं. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट अपने वालंटियर्स को अब तक तीन बार अयोध्या से धनसंग्रह कूपन मध्य प्रदेश भेज चुका है. यह अभियान 27 फरवरी तक चलना है. यानी अभी 19 दिन बाकी हैं और राज्य में समर्पण निधि 100 करोड़ के पार पहुंच गई है. इसके बढ़कर 150 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है. आपको बता दें कि बीते दिनों राम मंदिर ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने बताया था कि अब तक देश भर से 400 करोड़ रुपए से ज्यादा की समर्पण निधि राम मंदिर निर्माण के लिए आ चुकी है. 



Log In Your Account