बडनगर (अर्पित नागर )। बड़नगर तहसील में खुले आम भ्रष्टाचार हो रहा है, जवाबदार अधिकारी लगता है भागीदारी निभा रहे हो जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण जनपद पंचायत बड़नगर की ग्राम पंचायत पिठौरा में पुलिया निर्माण के नाम पर 1 साल पहले ही पैसे निकाल लिये हैं, लेकिन पुलिया नहीं बनी है, और स्टॉप डेम घोटाले में भी गोलमाल दिखाई दे रहा है। इस बात की जानकारी जनपद सीईओ को भी संज्ञान में है, बाउजूद सीईओ का इस मामले में मौन धारण करे रहना व मीडिया से बचना यही दर्शाता है कि जनपद सीईओ की कहीं ना कहीं हिस्से पाँति आड़े आ रही है।
नहीं तो फिर क्या कारण है कि आखिर सीईओ साहब गुमानसिंग मुजाल्दा मीडिया को जवाब नहीं दे रहे है क्यों उन्हें कैमरे के सामने आने में आपत्ति है.....
पूरे मामले में जब सीईओ गुमानसिंग मुजाल्दा से बात की गई तो वह जवाब देने से इंकार कर रहे हैं इसका सीधा अंदाजा यह लगाया जा सकता है कि सरपंच प्रतिनिधि विजेंद्र सिंह राठौर व मंत्री पंकज शर्मा के घोटाले में मिली भगत में कही सीईओ साहब का भी तो हाथ नहीं वही मंत्री पंकज शर्मा व सरपंच प्रतिनिधि भी जवाब देने में आना कानी कर रहे है।