मुंबई. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे शनिवार को एक बार फिर सोशल मीडिया के माध्यम से राज्य की जनता को संबोधित करने के लिए आए। उन्होंने नोटों पर थूक लगाने वालों को चेतावनी देते हुए कहा-'कोरोनावायरस की तरह ही हम एक और वायरस को झेल रहे हैं। मैं अपने भाइयों को बचाने के लिए किसी भी हद तक जाऊंगा। लेकिन, जो लोग झूठे वीडियो फैला रहे हैं, नोट पर थूकना और उन्हें फैलाना, मैं उन्हें नहीं छोड़ने वाला हूं। अगर यह मजाक के रूप में भी किया गया है तो भी मैं उन्हें नहीं छोड़ने वाला। ऐसे काम करने की चेष्टा भी कोई न करे। सभी को साथ आकर यह लड़ाई लड़नी है।
'14 के बाद लॉकडाउन हटेगा या नहीं यह जनता पर निर्भर'
सीएम उद्धव शनिवार को राज्य की जनता को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा-'सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि लॉकडाउन हटाने के बारे में अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। 14 अप्रैल के बाद भी राज्य में लॉकडाउन का हटना या नहीं हटना लोगों पर निर्भर करेगा। उन्होंने कहा कि सरकार के दिशानिर्देशों का लोग कितना पालन करते हैं, इसके आधार पर ही कोई फैसला लिया जाएगा। मैं स्वीकार करता हूं कि यहां मामलों में वृद्धि हुई है, लेकिन लॉकडाउन खत्म होगा या नहीं, यह आप पर निर्भर करता है। हमारे पास लगभग 500 पॉजिटिव केस हैं, जिनमें से कम से कम 51 लोग ठीक होकर घर लौट आए हैं।'
'महाराष्ट्र में 537 तक पहुंची संख्या'
देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन की अवधि 14 अप्रैल को समाप्त हो रही है। हालांकि, कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। देश में कोरोना मरीजों की संख्या 3 हजार पार कर चुकी है, जबकि महाराष्ट्र में मरीजों की संख्या 537 के पार हो गई है।
'धार्मिक और राजनीतिक आयोजन रहेंगे बंद'
सीएम उद्धव ने बताया कि कोरोनावायरस के खतरे को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र में अगले आदेश तक राजनीतिक, धार्मिक या खेलकूद से जुड़े कार्यक्रमों की इजाजत नहीं होगी। पंढरपुर की वारी यात्रा को रद्द किया जा रहा है। इसके साथ ही सीएम ने चेतावनी देते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक अलगाव के मैसेज फैलाने वालों के खिलाफ सख्त ऐक्शन लिया जाएगा।
'बुखार, खांसी हो तो कोरोना के लिए बने हॉस्पिटल्स में ही जाए'
सीएम उद्धव ने राज्य में बढ़ रही मौतों पर कहा- 'कुछ बुजुर्ग और बीमार चल रहे लोगों की मौत जरूर हुई है। लेकिन, मैं आप से कहना चाहूंगा कि आप अपने हाथ धोकर इस बीमारी से दूर रह सकते हैं। मुंबईकर बहादुर, समय के हिसाब से खुद को ढालने वाले हैं। हम परीक्षण सुविधाएं बढ़ा रहे हैं। हम राज्य भर में अस्पताल बढ़ा रहे हैं। यदि आपको सर्दी, फ्लू है - कृपया नियमित अस्पताल न जाएं, वहां आप अनजाने में वायरस फैला सकते हैं। कोरोना के लिए अलग-अलग परीक्षण केंद्र और अस्पताल हैं वहां जाएं। यदि आप उन अस्पतालों में जाते हैं, तो आप वहां के स्वास्थ्य कर्मियों को संक्रमित कर सकते हैं और हमें उस अस्पताल को बंद करना पड़ सकता है। यदि आपको आवश्यक चीजों के लिए बाहर निकलने की आवश्यकता है, तो अपने नाक और मुंह को कवर कर बाहर निकले।'
'लंबे समय तक घर में रहना बेचैन कर सकता है'
उद्धव ठाकरे ने राज्य को संबोधित करते हुए कहा- 'सामाजिक दूरी बनाए रखें। मैं समझता हूं कि इतने लंबे समय तक घर पर रहना लोगों को बेचैन कर सकता है। घर से काम करना जारी रखें। आप घर पर रहकर और घर से काम करके अपनी और समाज की मदद कर सकते हैं। मैं इसे फिर से कह रहा हूं। हम हर दिन सब्जी बाजार खुल रहे हैं। हम आपकी सुविधा के लिए ऐसा कर रहे हैं। जब तक हम कर सकते हैं तब तक हम उन्हें खुला रख रहे हैं। कृपया इन बाजारों में भीड़ न लगाएं।'