नई दिल्ली: भारत (India) दुनिया का पहला ऐसा देश बन गया है, जहां 50 लाख लोगों को 21 दिनों में कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) कर दिया गया है. इतनी तेज गति से दुनिया में किसी और देश में कोरोना (Corona) का टीका नहीं लगाया गया है.
अब तक 53 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के अनुसार शुक्रवार शाम तक देश में 53 लाख लोगों को कोरोना का टीका (Corona Vaccination) लगाया जा चुका था. मंत्रालय के मुताबिक अमेरिका में 50 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन करने में 24 दिन, ब्रिटेन में 43 दिन और इजराइल में 45 दिन लगे.
16 जनवरी से हुई थी वैक्सीनेशन की शुरूआत
बता दें कि देश में कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) की शुरूआत 16 जनवरी से हुई थी. टीका लगने के बाद अब तक 27 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत पड़ी. मंत्रालय का दावा है कि अब तक 22 लोगों की मौत दर्ज की गई है. लेकिन इनमें मौत का कोई भी मामला कोरोना वैक्सीनेशन से जुड़ा नहीं है.
देश में अब तक 20 करोड़ लोगों के सैंपल लिए गए
मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना (Corona) का कहर धीरे-धीरे कम होता जा रहा है. इसके बावजूद सरकार लगातार लोगों से सजगता बरतने और मास्क पहनने की अपील कर रही है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की रिपोर्ट के अनुसार देश में अब तक 20 करोड़ 6 लाख लोगों के कोरोना सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.