इंदौर के बाद खरगोन में भी पुलिस पर पथराव, अंधेरे में उपद्रवियों ने किया हमला

Posted By: Himmat Jaithwar
4/4/2020

खरगोन। इंदौर में स्वास्थ्यकर्मियों पर पथराव के बाद खरगोन में भी पुलिसकर्मियों पर हमला हुआ है। रात के अंधेरे में करीब दो से तीन सौ लोगों की भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया है। घटना में हालांकि किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है लेकिन पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई है। वहीं, उपद्रवियों की पहचान की जा रही है। इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।

दरअसल, शुक्रवार की रात खरगोन के खसखसवाड़ी में पुलिस लोगों से लॉक डाउन के दौरान घरों में रहने की अपील कर रही थी। क्योंकि उस इलाके में कई जगहों पर लोगों की भीड़ जमा थी। पुलिस इलाके के लोगों को समझाने के लिए वहां गई थी, तभी लोगों ने पुलिस के ऊपर हमला कर दिया। सैकड़ों लोग पुलिस पर पत्थर फेंकने लगे। उसके बाद वहां से पुलिसकर्मी हटे।

भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गए। उसके बाद स्थिति नियंत्रित हुई। उपद्रवियों ने थाना प्रभारी की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त किया है। पथराव के बाद इलाके में हड़कंप मच गया था। बताया जा रहा है कि उन इलाकों में अभी भी पुलिस की भारी तैनाती है।

आरोपियों की तलाश जारी
रात के अंधेरे में आरोपियों की शिनाख्त नहीं हो सकी थी। पुलिस अब लगातार उस इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। प्रशासन के वरीय अधिकारियों ने भी प्रभावित इलाकों का दौरा किया है। साथ ही जिला प्रशासन की तरफ से लगातार उस इलाके में अनाउंसमेंट करवाया जा रहा है कि आप लॉक डाउन का पालन करें। खरगोन में भी कोरोना के कई पॉजिटिव मरीज मिले हैं।

कंट्रोल में है स्थिति
खरगोन एसपी सुनील कुमार पांडे ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि फिलहाल हालात नियंत्रण में हैं। संक्रमण रोकने के लिए पुलिस लॉक डाउन का पालन करने की अपील कर रही थी। पुलिस ने यह भी बताया कि चेतावनी के बावजूद भी उस इलाके में लोग अपने घरों से बाहर निकल रहे थे। गौरतलब है कि बुधवार को इंदौर में जांच के लिए गई डॉक्टरों पर भी उपद्रवियों ने पथराव किया था। पथराव करने वाले चार आरोपियों पर रासुका लगाया गया है।



Log In Your Account