12 ज्योतिर्लिंग की पदयात्रा कर लौटे संत श्री नर्मदानंद बाप जी के स्वागत में भगवा हुआ शहर, ढोल ढमाकों के साथ निकली भव्य शोभायात्रा

Posted By: Himmat Jaithwar
2/5/2021

रतलाम। द्वादश ज्योतिर्लिंग की राष्ट्र धर्म विजय पद यात्रा पूरी कर प्रथम बार रतलाम आए संत श्री नर्मदानन्द बाप जी के स्वागत में पूरा शहर भगवा रंग से रंग गया। केसरिया वस्त्रों में केसरिया झण्डों के साथ हजारों महिला पुरुष संत श्री के स्वागत में सनातन सोश्यल ग्रप द्वारा निकाली गई शोभायात्रा में शामिल हुए। शोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्गो से निकाली गई और रास्ते में अनेक स्थानों पर पुष्पवर्षा कर संत श्री का स्वागत किया गया।

संत श्री नर्मदानन्द बाप जी के स्वागत में आयोजित की गई शोभायात्रा सिविक सेन्टर स्थित काशी विश्वनाथ महादेव मन्दिर से प्रारंभ हुई। शोभायात्रा मेंं सबसे आगे ऊंटों और घोडो का काफिला चल रहा था,जिस पर सवार लोग भगवा झण्डे हाथों में थामे हुए थे। इनके पीछे नित्यानन्द आश्रम की संत परंपरा के समस्त संतो के चित्रों को बग्गियों में रखा गया था। शोभायात्रा के बीच बीच मेंअखाडों के कलाकार अपनी शस्त्र कला का प्रदर्शन करते हुए चल रहे थे।

शोभायात्रा में हजारों महिलाएं केसरिया साडी में और हाथों में केसरिया झण्डे लेकर चल रही थी। इसी प्रकार हजारों युवा भी गले में केसरिया दुपïट्टे पहन कर हाथों में केसरिया झण्डे लेकर चल रहे थे। केसरिया झण्डों के साथ ये हजारों की भीड सजी हुई बग्गी में सवार संत श्री नर्मदानन्द बाप जी की अगवानी कर रही थी। संत श्री नर्मदानन्द बाप जी के साथ ही एक दूसरी बग्गी में संत श्री चिदम्बरानन्द जी महाराज भी सवार थे।
यह विशाल शोभायात्रा सिविक सेन्टर से प्रारंभ होकर लोकेन्द्र टाकीज,शहर सराय,धानमण्डी, नाहर पुरा होते हुए चौमुखीपुल और चांदनी चौक से होते हुए बाजना बस स्टैण्ड से होकर चम्पा विहार पंहुचेगी। जहां स्वागत समारोह का आयोजन किया जाएगा।




Log In Your Account