इंदौर। इंदौर एरोड्रम क्षेत्र की एक टाउनशिप में नकाबपोश बदमाशों ने चार्टर्ड अकाउंटेंट के घर डकैती की वारदात को अंजाम दिया। प्रारंभिक तौर पर 30 लाख रुपए की डकैती बताई जा रही है। ऊपरी माले पर बदमाशों ने सीए और उनकी पत्नी के कमरे के दरवाजे की बाहर से कुंडी लगा दी। सीए के मां-बाप नीचे के जिस कमरे में सो रहे थे, वहां बदमाशों ने पहुंचकर उनके साथ मारपीट की।
लूटपाट और डकैती की वारदात एरोड्रम इलाके में हाई लिंक सिटी में रहने वाले चार्टर्ड अकाउंटेंट निखिल चोपड़ा के घर पर हुई। उन्होंने पुलिस को बताया कि रात लगभग 3.30 बजे नकाबपोश बदमाश घर में छत के रास्ते से घुसे। निखिल उनकी पत्नी और छोटी बेटी ऊपर के कमरे में सो रहे थे। बदमाशों ने उनके दरवाजे को बाहर से बंद कर दिया और नीचे आए। नीचे उनके बुजुर्ग माता-पिता अजीत चोपड़ा और निर्मला चोपड़ा ही थे। बुजुर्ग दंपती ने नींद खुलने पर विरोध किया तो बदमाशों ने डंडों से उन पर हमला कर दिया। बदमाश निर्मला के पहने हुए जेवर सहित घर में रखे जेवर भी ले उड़े। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इधर चोपड़ा परिवार के घर के पास ही के सीसीटीवी फुटेज पुलिस खंगाल रही है। पांच नकाबपोश बदमाश होने की बात सामने आ रही है। डेढ़-दो लाख नकद और जेवर डकैत ले गए है। बताया जा रहा है कुछ फुटेज पुलिस के हाथ भी लगे हैं। मामले में केस दर्ज किया गया है।