भोपाल। लोकायुक्त पुलिस ने गुरुवार को पिछड़ा वर्ग एवं अल्प संख्यक कल्याण विभाग के सहायक संचालक एचबी सिंह को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा है। सिंह ने यूएसए में पढ़ाई के लिए ओवरसीज स्कॉलरशिप की राशि बढ़ाने के एवज में 2 लाख रुपए मांगे थे। धार जिले के वल्लभ पाटीदार नामक किसान उन्हें शाम करीब 6 बजे ऑफिस में 25 हजार रुपए देकर बाहर आ गया था। कुछ देर बाद सिंह सरकारी गाड़ी में बैठकर घर के लिए रवाना हुए। लोकायुक्त की टीम ने सिंह को सतपुड़ा भवन के गेट पर ही पकड़ लिया। खास है कि एचबी सिंह दो साल बाद रिटायर होने वाले हैं।
लोकायुक्त भोपाल के मुताबिक धार के किसान वल्लभ पाटीदार ने शिकायत की थी, विदेश में पढ़ाई के लिए राज्य सरकार स्कॉलरशिप देती है। उनके बेटे हेमंत पाटीदार का चयन इस याेजना के तहत हुआ था। पिछड़ा वर्ग एवं अल्प संख्यक कल्याण के सहायक संचालक एचबी सिंह ओवरसीज स्कॉलरशिप एरिजोना यूनिवर्सिटी फीनिक्स सिटी यूएसए के भुगतान और पांच हजार डॉलर वृद्धि करने के लिए 2 लाख रुपए मांग रहे थे। लोकायुक्त पुलिस के एसपी मनु व्यास ने बताया, पाटीदार और सिंह के बीच तय हुआ कि 5 हजार डॉलर वृद्धि की स्वीकृति दी जाएगी, लेकिन इसमें से 4 हजार डॉलर वे खुद रखेंगे, जबकि हेमंत को 1 हजार डाॅलर दिए जाएंगे।
प्लानिंग के तहत पकड़े गए
पाटीदार ने इसके सबूत लोकायुक्त पुलिस को दिए। इसके बाद इंस्पेक्टर सलिल शर्मा, मुकेश तिवारी, वीके सिंह ने प्लानिंग के साथ सतपुड़ा भवन पहुंचे। इस दौरान वल्लभ पाटीदार रुपए लेकर एचबी सिंह के पास पहुंचे थे। एचबी सिंह ने वल्लभ पाटीदार से रकम लेकर पीछे की जेब में रख लिए। जब वे सरकारी कार से घर जाने के लिए निकले, तो टीम ने उन्हें सतपुड़ा भवन के गेट पर रोक लिया। तलाशी लेने पर जेब से 25 हजार रुपए मिले। टीम ने उन्हें गाड़ी से नीचे उतार कर उनके हाथ धुलाए, तो पानी का रंग बदल गया। इसके बाद पुलिस उन्हें उनके ऑफिस वापस लाई और गिरफ्तारी की कार्रवाई की।