रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी; मुम्बई के आरोपी ने कई लोगों को दिया झांसा, प्रकरण दर्ज

Posted By: Himmat Jaithwar
1/28/2021

इंदौर। भंवरकुआं इलाके में रहने वाले करीब आधा दर्जन युवक रेलवे में टीसी की नौकरी के नाम पर ठगे गए हैं। एक पीड़ित की आरोपी से ट्रेन में सफर के दौरान दोस्ती हुई थी। आरोपी ने बाद में रेलवे में नौकरी लगवाने का झांसा दिया और पीड़ित और उसके साथियों से करीब 12 लाख रुपए ठग लिए। पुलिस अब आरोपी की तलाश कर रही है।

भंवरकुआं थाना प्रभारी संतोष दूधी के अनुसार मामले में जांच के बाद प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपी का नाम हर्टलन्स दास पिता सुनील दास निवासी मसीहा गांव देवी के सामने चिंचपाड़ा रोड काटननेवली कल्याण ईस्ट महाराष्ट्र है। उसके खिलाफ फरियादी राहुल पांडे, प्रदीप चौधरी, अतुल मौर्य, प्रकाश पवार ने शिकायती आवेदन सौंपा था। दरअसल फरियादी राहुल पांडे की पहचान आरोपी हर्टलन्स से ट्रेन में एक सफर के दौरान हुई थी। दोनों के बीच बातें होने लगी। आरोपी ने खुद को रेलवे का कर्मचारी बताया व अपने पिता को रेलवे का अफसर। उसने फरियादियों को झांसा दिया कि 12 लाख में वह उन्हें रेलवे में टीसी की नौकरी लगवा देगा। फरियादी उसके झांसे में आ गए। दो साल पहले रुपए देने के बावजूद उन्हें अब तक नौकरी नहीं मिली। वही भंवरकुआं पुलिस ने इस पूरे मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।



Log In Your Account