मध्य प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, एक सप्ताह तक पड़ेगी कड़ाके की ठंड, इन जिलों में होगा खास असर

Posted By: Himmat Jaithwar
1/27/2021

भोपाल: मध्य प्रदेश में मौसम ने अचानक से एक फिर करवट ली है. जिसकी वजह से उत्तर से सर्द हवाएं चलने लगी हैं. यही कारण है कि प्रदेश के कई इलाकों के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो प्रदेश में 31 जनवरी तक मौसम इसी तरह का बना रहेगा. जिसकी वजह से कोहरा भी छाया रहेगा और कड़ाके की ठंड भी पडे़गी.

10 डिग्री से नीचे रहेगा न्यूनतम तापमान 
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक आगामी 48 घंटे के दौरान प्रदेश के न्यूनतम तापमान में गिरावट जारी रहेगी. जिसकी वजह से कई इलाकों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे पहुंच जाएगा. हालांकि अभी भी कुछ जगह यह 11 डिग्री के आसपास है. वहीं, कुछ इलाकों में यह 6 डिग्री से लेकर 10 डिग्री के बीच बना हुआ है. 

ठंड को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
ठंड की वजह से लोगों को नुकसान न हो इसलिए मौसम विज्ञान विभाग ने बैतूल, दमोह, पन्ना, टीकमगढ़, सागर, छतरपुर, नरसिंहपुर, जबलपुर, डिंडौरी, शहडोल, उमरिया, श्योपुर कलां, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, ग्वालियर, गुना, अशोकनगर, उज्जैन, शाजापुर, रतलाम, नीमच, मंदसौर, आगरा, मालवा, देवास सहित कई जिलों में अलर्ट जारी किया है.

इन जिलों में रहेगा कोहरा
राज्य के कई जिलों में बुधवार को भो कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग की माने तो आगामी 48 घंटों के दौरान अशोकनगर, गुना, ग्वालियर, शिवपुरी, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर कलां, उमरिया, शहडोल, डिंडौरी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छतरपुर, सागर, टीकमगढ़ सहित कई जिलों में कोहरा छाया रहेगा.



Log In Your Account