स्पेसएक्स ने एक रॉकेट से रिकॉर्ड 143 सैटेलाइट लॉन्च किए, छोटी कंपनियों के लिए स्पेस का रास्ता खोला

Posted By: Himmat Jaithwar
1/26/2021

दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने रविवार को एक ही रॉकेट से 143 छोटे सैटेलाइट लॉन्च करने का रिकॉर्ड बनाया। काॅस्ट कटिंग के लिहाज से लॉन्च किया गया यह मिशन कैब में राइड शेयर करने जैसा है। इस मिशन को ट्रांसपोर्टर -1 नाम दिया गया। फ्लोरिडा के केप कैनावेरल स्पेस फोर्स स्टेशन से टू स्टेज फाल्कन-9 रॉकेट के जरिए सैटेलाइट स्पेस में भेजे गए।

स्पेसएक्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि फाल्कन-9 143 सैटेलाइट लेकर ऑर्बिट में गया है। यह सिंगल मिशन में भेजे गए सैटेलाइट की सबसे बड़ी संख्या है। इसके साथ ही स्पेसएक्स का पहला स्मालसैट राइडशेयर प्रोग्राम मिशन पूरा हो रहा है।

स्पेसएक्स ने छोटी कंपनियों की स्पेस तक पहुंच बनाई

कंपनी के मुताबिक, राइडशेयर प्रोग्राम छोटी सैटेलाइट कंपनियों को कम कीमत पर स्पेस तक पहुंच देता है। 200 किलोग्राम वजन वाले सैटेलाइट के लिए एक मिलियन डॉलर (करीब 73 लाख रुपए) से इसकी शुरुआत होती है। इसके जरिए ये कंपनियां अपने सैटेलाइट स्पेस में भेज सकती हैं।

रविवार को लॉन्च किए गए 143 सैटेलाइट में अमेरिका और जर्मनी के 48 अर्थ इमेजिंग सैटेलाइट, 17 कम्यूनिकेशन सैटेलाइट और 30 छोटे सैटेलाइट शामिल हैं। फाल्कन-9 रॉकेट ने शू बॉक्स के साइज वाले क्यूबसेट्स और बहुत भारी माइक्रो सैटेलाइट को ऑर्बिट में भेजा।

नासा ने कहा- सैटेलाइट की संख्या वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने के लिए काफी

फाल्कन-9 रॉकेट से भेजे गए कुछ क्यूबसेट्स का साइज शू बॉक्स के बराबर है।
फाल्कन-9 रॉकेट से भेजे गए कुछ क्यूबसेट्स का साइज शू बॉक्स के बराबर है।

नासा ने एक बयान में कहा कि पेलोड/ सैटेलाइट की संख्या एक मिशन में लॉन्च किए गए सैटेलाइट के अमेरिकी और वर्ल्ड रिकॉर्ड दोनों को तोड़ने के हिसाब से बहुत ज्यादा है। पिछला रिकॉर्ड 108 सैटेलाइट लॉन्च करने का है। नवंबर 2018 में साइग्नस मिशन से इन्हें लॉन्च किया गया था।

स्पेसएक्स का पिछला रिकॉर्ड 64 सैटेलाइट का है। SSO-A नाम का यह मिशन दिसंबर 2018 में लॉन्च किया गया था। फ्लोरिडा से पोलर कॉरिडोर रूट का इस्तेमाल करने वाला ट्रांसपोर्टर -1 1969 के बाद दूसरा मिशन था।

इसरो ने भेजे थे 104 सैटेलाइट

भारत की स्पेस एजेंसी इसरो ने श्रीहरिकोटा स्पेस सेंटर से 2017 में सिंगल मिशन में 104 सैटेलाइट लॉन्च किए थे। इनमें ज्यादातर अमेरिका के सैटेलाइट थे। यह उस समय एक रिकॉर्ड था। इससे पहले यह रिकॉर्ड रूस के नाम था। इसरो ने यह मिशन PSLV रॉकेट के जरिए पूरा किया गया। मिशन को अभी इसरो के चेयरमैन के सिवन ने लीड किया था।



Log In Your Account