गणतंत्र​ दिवस पर साध्वी प्रज्ञा बोलीं- मैं प्रयास में लगी हूं, इस्लामनगर, लालघाटी, हलाली डैम का नाम बदलेगा

Posted By: Himmat Jaithwar
1/26/2021

भोपाल: देश ने मंगलवार को अपना 72वां गणतंत्र दिवस मनाया. भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने भी अपने आवास पर ध्वजारोहण किया. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने इस्लामनगर और लालघाटी का नाम बदले की मांग रखी. साध्वी ने कहा कि इस्लामनगर नहीं था पहले. मध्यकाल में मुगल शासकों ने, भोपाल में मोहम्मद खान ने उत्पाद मचाया. राजा मोहम्मद खां ने अपने दोस्तों को धोखे से बुलाकर कत्ल किया. उनके खून के कारण इसका नाम लालघाटी पड़ा है.

साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा, ''मैं प्रयास कर रही हूं. लालघाटी, हलाली डैम, इस्लामनगर के नाम बदलकर, भारत का  जो वास्तविक इतिहास है वह पुनर्स्थापित होगा. बहुत अच्छे नामों के साथ, क्रांतिवीरों के नामों के साथ भोपाल फिर से स्थापित हो रहा है. नव भोपाल का स्वरूप बड़ा ही सुंदर होगा.'' साध्वी प्रज्ञा ने किसान आंदोलन पर कहा कि इसकी आड़ में वामपंथी ओर देश विरोधी अपनी कुत्सिक मानसिकता पूरी कर रहे हैं.''

भोपाल सांसद ने कहा, ''किसानों को अपनी बात रखने का अधिकार है. लेकिन किसान आंदोलन में घुसे कुछ लोग देश को हानि पहुंचाना चाहते हैं. मैं देश को आगाह करती हूं, ऐसे विकृत मानसिकता के लोग जो किसान आंदोलन में घुसे हैं, जो देश को हानि पहुंचाने का प्रयास करना चाहते हैं, हम सबकी एकता और देश भक्ति ऐसे लोगों को नकारे. कोई भी देशद्रोही मानसिकता से प्रभावित ना हो, ऐसे लोगों को देश नकारे.''


मध्य प्रदेश में नाम बदलने की सियासत
उत्तर प्रदेश के बाद अब मध्य प्रदेश में भी नाम बदलने की सियासत शुरू हुई है. प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ईदगाह हिल्स का नाम बदलकर गुरुनानक टेकरी और पूर्व राज्यसभा सांसद प्रभात झा हबीबगंज स्टेशन का नामकरण अटल जंक्शन करने की मांग उठा चुके हैं. पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने हलाली डैम के संबंध में बैरसिया से बीजेपी विधायक विष्णु खत्री को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र में लिखा है कि हलाली नाम और नदी, दोनों विश्वाघात की उस कहानी की याद दिलाती हैं. 

हलाली डैम का नाम बदला जाए: उमा
उमा भारती ने बैरसिया विधायक को लिखा है कि मोहम्मद खां ने भोपाल के आसपास के अपने मित्र राजाओं को बुलाकर उन्हें धोखा देकर उनका सामूहिक कत्ल किया था. उनका खून इसी नदी में बहाया गया था. हलाली शब्द और स्थान उसी प्रसंग का स्मरण करता है. मैंने सुना है कि इसे पर्यटन केंद्र बनाया जा रहा है, क्योंकि वहां डैम और नदी है. यह एक अच्छी बात है, लेकिन तुरंत संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर से संपर्क करके घृणा पैदा करने वाले इस नाम का उल्लेख बंद कराएं. उन्होंने लिखा है कि वह भी उषा ठाकुर को इस पत्र की एक प्रति भेज रही हैं.



Log In Your Account