मुख्यमंत्री ने रीवा में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली; एक दिन पहले दलित महिला के घर में किया स्वल्पाहार

Posted By: Himmat Jaithwar
1/26/2021

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने रीवा में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इससे पहले सोमवार को उन्होंने रीवा के विकास को लेकर अधिकारियों की बैठक भी ली। इसके अलावा उन्होंने रीवा में एक दलित महिला के घर पर भोजन किया। रीवा के एसएएफ मैदान में ध्वजारोहण परेड का निरीक्षण किया। समारोह में आकर्षक मार्चपास्ट किया गया। विभिन्न विभागों की आकर्षक झांकियां भी प्रदर्शित की गई। इनमें प्रदेश के विकास महिला सशक्तिकरण तथा आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश को चित्रित किया गया है। उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

मुख्यमंत्री को बताया, बेटों के पास नहीं कोई काम
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने रीवा प्रवास के दौरान धोबिया टंकी के पास स्थित बंसल बस्ती में खोबिया बंसल के घर में स्वल्पाहार किया। मुख्यमंत्री ने खोबिया बंसल से उसकी आवश्यकता, कठिनाईयों एवं परेशानियों के संबंध में जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने खोबिया बंसल एवं उसके दोनों बेटों अमर एवं विजय से पूछा कि मुख्यमंत्री को स्वल्पाहार कराकर कैसा लग रहा है। विजय एवं अमर ने कहा कि मुख्यमंत्री को अपने बीच में पाकर बहुत अच्छा लग रहा है। खोबिया बंसल ने बताया कि उसे प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अन्तर्गत आवास स्वीकृत किया गया था। आवास की राशि से उसने अपने आवास का निर्माण कर लिया है। उसके दोनों बेटों विजय एवं अमर ने बताया कि उनके पास इस समय कोई काम नहीं है उन्हें शासकीय नौकरी दी जाना चाहिए।
इस अवसर पर सांसद जनार्दन मिश्र, पूर्व मंत्री एवं विधायक राजेन्द्र शुक्ल, सेमरिया विधायक केपी त्रिपाठी, मऊगंज क्षेत्र के विधायक प्रदीप पटेल, सिरमौर विधायक दिव्यराज सिंह, भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह, कलेक्टर इलैयाराजा टी, पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।

रीवा शहर को स्वच्छता रैंकिंग में 50 बड़े शहरों में शामिल करने का प्रयास करें - मुख्यमंत्री
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रीवा शहर के विकास के लिए बनाए गए पांच वर्षीय प्लान का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि रीवा मेरे दिल में बसता है। रीवा तेजी से विकसित होता हुआ शहर है। इसके विकास के पूरे प्रयास होंगे। शहर में बायपास तथा रिंगरोड का विकास करें जिससे शहर में जनसंख्या का दबाव घटे। रीवा अत्यंत गौरवशाली शहर है। इसमें विकास की अपार संभावनाएं हैं। पिछले 15 वर्षों में हुए विकास के कार्यों से रीवा की तस्वीर तेजी से बदल रही है। रीवा महानगर बनने की ओर अग्रसर है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि रीवा में स्वच्छता अभियान को जन आंदोलन बनाएं। नगर निगम के स्वच्छता प्रयासों के साथ-साथ आम जनता का भी इसमें जुड़ाव आवश्यक है। जब हर रीवा वासी शहर को स्वच्छ रखने का प्रयास करेगा तभी शहर स्वच्छ बनेगा। रीवा नगर निगम को स्वच्छता सर्वेक्षण में 50 बड़े शहरों में शामिल कराने का प्रयास करें। नगर निगम की तरह नगर पंचायतों तथा ग्राम पंचायतों के समग्र विकास के लिए पांच वर्षीय कार्य योजना बनाएं जिससे इनका सुनियोजित विकास हो सके। रीवा के आसपास लघु उद्यमों तथा औद्योगिक क्षेत्र के विकास के भी प्रयास करें।
नगर निगम की प्रस्तावित कार्य योजना के संबंध में सांसद जनार्दन मिश्रा, पूर्व मंत्री एवं विधायक रीवा राजेन्द्र शुक्ल, विधायक देवतालाब गिरीश गौतम, विधायक सिरमौर दिव्यराज सिंह, विधायक मऊगंज प्रदीप पटेल, विधायक सेमरिया केपी त्रिपाठी, विधायक मनगवां पंचूलाल प्रजापति तथा जिला अध्यक्ष भाजपा डॉ. अजय सिंह ने सुझाव दिए। बैठक में आयुक्त नगर निगम मृणाल मीणा ने नगर निगम की पांच वर्षीय कार्ययोजना प्रस्तुत की। उन्होंने पेयजल व्यवस्था, साफ-सफाई व्यवस्था, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, शहरी यातायात व्यवस्था, रोजगार मूलक योजनाओं तथा कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। बैठक में कमिश्नर रीवा संभाग राजेश कुमार जैन, आईजी उमेश जोगा, डीआईजी अनिल सिंह कुशवाह, कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी, पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह जिला पंचायत सीईओ स्वप्निल वानखेड़े तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री निवास पर ध्वजारोहण
भोपाल में गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी ने ध्वजारोहण किया। रस्तोगी ने निवास कार्यालय के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी मुख्यमंत्री कार्यालय मकरंद देऊस्कर, सचिव एम. सेलवेन्द्रन, सचिव आनन्द शर्मा, उप सचिव सुधीर कुमार कोचर, उप सचिव महीप किशोर तेजस्वी, उप सचिव कमल सोलंकी, अवर सचिव केवल राम धुर्वे, अवर सचिव राजेश श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक सुरक्षा मुख्यमंत्री निवास अजय कुमार पाण्डे सहित अधिकारी-कर्मचारी और सुरक्षा स्टाफ मौजूद था।



Log In Your Account