इंदौर। टीएडंसीपी इंदौर में पदस्थ रही और फिलहाल देवास में पदस्थ असिस्टेंट डायरेक्टर अनिता कुरोठे की संपत्तियों की जांच ईडी ने शुरू कर दी है। इंदौर में उनके नाम पर एक, परिचित के नाम पर एक और पति के नाम पर नौ अचल संपत्तियां सामने आई हैं। ईडी अब इन संपत्तियों की अटैचमेंट की कार्रवाई शुरू करेगा। सितंबर 2017 में कुरोठे पर लोकायुक्त ने छापा मारा था।
इसके बाद ईडी ने जांच शुरू कर संपत्तियों की जानकारी निकाली। इनमें राऊ स्थित पपाया ट्री होटल में 33 फीसदी हिस्सेदारी होने के साथ ही छह फ्लैट, एक बंगला, एक मकान और दो प्लाॅट मिले हैं। इनकी बाजार कीमत दस करोड़ से ज्यादा की बताई जा रही है। नौ संपत्तियां पति जगदीश कुरोठे के नाम पर सामने आई हैं। उल्लेखनीय है कि कुरोठे के पति टीएडंसीपी इंदौर में पहले भृत्य थे, बाद में उन्होंने नौकरी छोड़ दी थी।
होटल में हिस्सेदारी, 6 फ्लैट, 1 बंगला
पति जगदीश कुरोठे के नाम पर
- होटल पपाया ट्री, राऊ- 33% हिस्सेदारी।
- शिवम ब्लाॅक-डी फ्लैट नंबर 315, 316
- गुलमर्ग प्राइड के ब्लाॅक सी में 1485 वर्गफीट का फ्लैट, ब्लाॅक बी में 1344 वर्गफीट का फ्लैट और ब्लाॅक ए में भी एक अन्य फ्लैट
- मॉडर्न सिटी, एयरपोर्ट के पास 1600 वर्गफीट का प्लाॅट नंबर 14
- संगरीला फार्म बायपास पर बंगला नंबर 64
- नेहरू नगर में मकान नंबर 6/13
अनिता कुरोठे के नाम पर- स्कीम 134 में 2400 वर्गफीट का प्लाॅट नंबर 15
रेजीना एस विल्सन के नाम पर- शहनाई रेसीडेंसी, एबी रोड पर फ्लैट 703, बी-2