नई दिल्ली. UPSC IES ISS Result 2020: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने अक्टूबर 2020 में आयोजित भारतीय आर्थिक सेवा/भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा का लिखित रिजल्ट जारी कर दिया है. जो अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. भारतीय आर्थिक सेवा/भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा की लिखित परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. वहीं, इससे पहले लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थियों को 2 फरवरी, 2021 से 12 फरवरी, 2021 शाम 6 बजे तक डीएएफ (डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म) भरना होगा. साथ ही उन्हें आवश्यक डॉक्यूमेंट्स भी अपलोड करने होंगे. ऐसे चेक करें रिजल्ट 1- रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं. 2- ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें. 3- अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर इंटर कर सबमिट करें. 4- रिजल्ट आपके सामने होगा. 5- रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.