राम मंदिर धन संग्रह अभियान पर दिग्विजय सिंह के भाई का विवादित बयान, वॉलंटियर्स पर की अभद्र टिप्पणी

Posted By: Himmat Jaithwar
1/23/2021

राजगढ़ः दिग्विजय सिंह के छोटे भाई लक्ष्मण सिंह ने राम मंदिर निर्माण के लिए शुरू किए गए धन संग्रह अभियान को लेकर  विवादित बयान दिया है. वह राजगढ़ के ब्यावरा में कांग्रेस पार्टी द्वारा किसानों के समर्थन में धरना देने पहुंचे थे.

इसी दौरान दौरान लक्ष्मण सिंह ने मंच से कांग्रेसियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी को आप सब अच्छे से जानते हैं, मैं आपको क्या बताऊं अभी चंदा अभियान चल रहा है.

लक्ष्मण सिंह ने इस दौरान बड़े भाई दिग्विजय सिंह द्वारा राम मंदिर निर्माण के लिए दिए गए चंदे को लेकर कहा, ''राम जी के नाम पर बड़े साहब ने भी 1,11,111 रुपए का चंदा दे दिया. अब बड़े साहब तो सबको एडजस्ट करके चलने वाले हैं. लेकिन आपको और हमको एडजस्ट करने की जरूरत नहीं है.''

उन्होंने कहा आगे कहा, ''मेरे पास भी फोन आया था कि चंदा दीजिए. मैंने कहा मैं चंदा दूंगा, लेकिन तुम्हें नहीं दूंगा.  मैं अयोध्या जब जाऊंगा दर्शन करने राम जी के चरणों में जो भी चंदा देना होगा देकर आऊंगा. लेकिन तुम चोट्टों के हाथ में एक कौडी नहीं देने वाला और आप भी मत देना इन चोट्टों को.''

दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह ने आगे कहा, ''ये आपसे चंदा लेंगे और अभी पंचायत, नगर पालिका चुनाव आ रहे हैं, आप के खिलाफ खर्च करेंगे. सावधान रहना कांग्रेस पार्टी के साथियों, उनके जाल में मत फंसना. अगर चंदा देना भी है तो अयोध्या जाकर देंगे, चंदा भगवान राम के चरणों में अर्पण करेंगे. लेकिन इन चोट्टों को चंदा नहीं देना है.''



Log In Your Account