राज्‍य सभा सांसद सुभाष चंद्रा ने कहा- देशभक्ति और आध्यात्मवाद भारत की शक्ति है

Posted By: Himmat Jaithwar
1/23/2021

नई दिल्ली: 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती (Subhash Chandra Bose Jayanti 2021) को इस बार सरकार ने ‘पराक्रम दिवस’ के रूप में मनाने का फैसला किया है. इस अवसर पर देश भर में व्यापक स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. इतना ही नहीं अमेरिका में भी नेताजी की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी. 

इस अवसर पर राज्य सभा सांसद सुभाष चंद्रा (Rajya Sabha Member Subhash Chandra) ने विश्व हिंदू परिषद (अमेरिका) द्वारा आयोजित कार्यक्रम 'पैट्रियॉटिक हैपनिंग' (Patriotic Happening) को संबोधित किया. उन्होंने इस आयोजन के लिए VHP अमेरिका को बधाई दी. सुभाष चंद्रा ने कहा, 'मुझे खुशी है कि आज VHP अमेरिका के नेतृत्‍व में भारतीय अमेरिकियों ने भारत के दो वीर सपूतों स्वामी विवेकानंद (12 जनवरी) और नेताजी सुभाष चंद्र बोस (23 जनवरी) की याद में कार्यक्रमों का आयोजन किया. आप सभी को मेरा साधुवाद.'

उन्होंने कहा, 'देशभक्ति और आध्यात्मवाद भारत को एकजुट देश बनाते हैं. ये भारतीयों की एकता और एकजुटता ही है जो अन्य देशों को हमारा मुरीद बनाती है.'

'नेताजी ने देश को एकजुट किया'

इस अवसर पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस को याद करते हुए राज्य सभा सांसद सुभाष चंद्रा ने कहा कि भारत से नेताजी जर्मनी गए. बर्लिन से उन्होंने भारत के लिए एक प्रसारण की शुरुआत की. भारतीयों से आजाद हिंद फौज में शामिल होने का आह्वान किया. ये नेताजी पर स्वामी विवेकानंद का प्रभाव ही था जिससे उन्होंने जनता की ताकत को समझा. इस तरह उन्होंने देश के लोगों को एकजुट किया.  

सुभाष चंद्रा ने कहा कि नेताजी ने भारत में अंग्रेजों की जड़ें हिला दीं, हालांकि देश की आजादी का श्रेय पंडित नेहरू और महात्मा गांधी ले गए. लेकिन ये सत्य है कि नेताजी और देश के अन्य स्वतंत्रता सेनानियों ने हमें अंग्रेजों के चंगुल से आजादी दिलाई. उन्होंने कहा, 'आजादी के बाद सरदार पटेल ने देश को एकजुट किया और भारत को वो सपना दिखाया जिसे आज हम जी रहे हैं.' 

पराक्रम दिवस मनाने कोलकाता जाएंगे प्रधानमंत्री

गौरतलब है कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के मौके पर 23 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) कोलकाता जाएंगे. इस दिन को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जाएगा. कोलकाता में पीएम मोदी एक कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे और नेताजी की याद में एक स्मारक सिक्का और डाक टिकट भी जारी करेंगे. बंगाल दौरे पर प्रधानमंत्री नेताजी के जीवन पर आधारित एक स्थायी प्रदर्शनी और एक ‘प्रोजेक्शन मैपिंग शो’ का भी उद्घाटन करेंगे.

गुजरात में होगा खास कार्यक्रम

नेताजी की 125वीं जयंती को इस बार सरकार ने ‘पराक्रम दिवस’ के रूप में मनाने का फैसला किया है और देश भर में व्यापक स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. ऐसे ही एक कार्यक्रम का आयोजन गुजरात के हरिपुरा में भी किया गया है.

शुक्रवार को पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात के हरिपुरा में होने वाला आयोजन बहुत खास होगा. उन्होंने लोगों से इस कार्यक्रम में जुड़ने की अपील की. दरअसल, हरिपुरा का नेताजी के साथ गहरा नाता है. वर्ष 1938 में यहां हुए कांग्रेस के ऐतिहासिक अधिवेशन में नेताजी को कांग्रेस का अध्‍यक्ष चुना गया था.

पीएम ने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा, ‘कल भारत नेताजी की जयंती पर पराक्रम दिवस मनाएगा. देश भर में आयोजित कार्यक्रमों में एक विशेष कार्यक्रम गुजरात के हरिपुरा में भी होगा. आप सभी इससे जुड़े.’ उन्होंने कहा कि हरिपुरा में होने वाला कार्यक्रम नेताजी के योगदान के प्रति देश की श्रद्धांजलि होगा.




Log In Your Account