महामंडलेश्वर ने दी एक लाख की राशि, बोले-जब गिलहरी रामसेतु में योगदान कर सकती है तो हम मंदिर निर्माण में सहयोग क्यों नहीं कर सकते

Posted By: Himmat Jaithwar
1/23/2021

उज्जैन। उज्जैन में चार धाम मंदिर के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी शांतिस्वारूपानंद जी महराज ने अयोध्या राम मंदिर के निर्माण में एक लाख रुपए की समर्पण राशि दी। उन्होंने कहा कि जब रामसेतु के निर्माण में गिलहरी योगदान कर सकती है तो हम तो मनुष्य हैं। राम मंदिर में हम क्यों नहीं सहयोग कर सकते हैं। भव्य राम मंदिर के लिए सबकी भागीदारी होनी चाहिए। एक लाख रुपए का चेक उन्होंने आरएसएस पदाधिकारी अशोक सोहनी और विहिप जिलाध्यक्ष अशोक जैन को भेंट किया।

महामंडलेश्वर ने कहा कि रामजन्म भूमि आंदोलन से वे शुरू से ही जुड़े रहे हैं। शिप्रा नदी किनारे अनशन तक किया है। अयोध्या में भागवत कथा की। राम मंदिर निर्माण के लिए भक्तों को सौगंध खिलाई। उन्होंने कहा कि अयोध्या में बनने जा रहा राम मंदिर हिंदू एकता का प्रतीक है। उन्होंने उद्योगपतियों से लेकर आम जनता से अपील की कि राम मंदिर में ज्यादा से ज्यादा सहयोग करें। अगले तीन साल तक वे इसी तरह से सहयोग करते रहेंगे। इस अवसर पर वनवासी परिषद के प्रदेश प्रमुख संतोष अग्रवाल, सचिन कासलीवाल आदि मौजूद रहे।



Log In Your Account