गणतंत्र दिवस की झांकियों में नजर आएगी मेट्रो ट्रेन, पुलिस की झांकी में होगा माफिया अभियान

Posted By: Himmat Jaithwar
1/23/2021

भोपाल। राजधानी में इस बार गणतंत्र दिवस पर केवल 15 विभागों की झांकियां शामिल होंगी। पिछले साल 25 झांकियां शामिल की गई थी। इस बार कोरोना के चलते झांकियों की संख्या कम की गई है। इसी के साथ बजट की समस्या भी है। इस बार गणतंत्र दिवस पर निकाली जाने वाली झांकियों में मुख्य थीम आत्मनिर्भर भारत रखी गई है। इसमें कोरोनाकाल में किए गए कामों से लेकर मेट्रो तक की झलक नजर आएगी। वन विभाग की झांकी में कोरोना काल में काढ़ा या अन्य अन्य औषधि जो बनाई गई है, उसका विवरण दिखेगा।

ग्लोबल स्किल पार्क भी दिखेगा इस बार
नगरीय प्रशासन की झांकी में मेट्रो को दर्शाया जाएगा। इसमें प्रदेश में मेट्रो के बढ़ते जाल को रेखांकित किया जाएगा। तकनीकी शिक्षा विभाग की झांकी में ग्लोबल स्किल पार्क की डिजाइन, आधुनिक खेती और कौशल विकास परियोजना को शामिल किया गया है।

संस्कृति विभाग कर रहा मॉनिटरिंग
झांकियों की मानीटरिंग संस्कृति विभाग कर रहा है। इसके तहत संबंधित विभागों को सुझाव भी दिए गए हैं। गृह विभाग की झांकी के अगले हिस्से में मदद को रेखांकित करते हुए मॉडल या चित्र दिखेगा। इसी के साथ माफिया के विरुद्ध उठाए कदम भी दिखेंगे।

इनकी झांकियां देख्रने को मिलेंगी

  • पंचायत एवं ग्रामीण विकास
  • लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण
  • पशुपालन
  • सामाजिक न्याय
  • आदिम जाति कल्याण विभाग
  • अनुसूचित जाति
  • उद्यानिकी विभाग की अभिनंदन झांकी
  • पुरातत्व विभाग
  • तकनीकी शिक्षा
  • नगरीय प्रशासन
  • सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग
  • गृह विभाग
  • स्कूल शिक्षा
  • वन विभाग।



Log In Your Account