अप्रैल से 6% महंगी हो सकती है बिजली, चार महीने में दूसरी बार

Posted By: Himmat Jaithwar
1/22/2021

भोपाल। अप्रैल से बिजली की दरें 6% बढ़ सकती हैं। मप्र पावर मैनेजमेंट कंपनी ने राज्य विद्युत नियामक आयोग को दरें बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा है। कंपनी ने इसके पीछे 44 हजार 814 करोड़ रु. की वार्षिक राजस्व की जरूरत बताते हुए करीब 3000 करोड़ रुपए की कमी होना बताया है। पूर्व में जनवरी से मार्च तक 3 महीने के लिए दरें 1.98% पहले ही बढ़ाई जा चुकी हैं।

ऐसे बढ़ेगा आपका बिल

बिजली दर अभी 6% वृद्धि
100 यूनिट 673 ₹694. 50
200 यूनिट 1774 1852
300 यूनिट 2767 2887
400 यूनिट 3690 3852

(अनुमानित रुपए में )

  • इसमें एनर्जी चार्ज, फिक्स चार्ज, फ्यूल कास्ट एडजस्टमेंट, ड्यूटी को जोड़ा गया है
  • फिलहाल 100 एवं 150 यूनिट की खबत तक के बिजली इंदिरा गृह ज्योति योजना के तहत सब्सिडी दी जा रही है।



Log In Your Account