तस्कर वेदप्रकाश दवा बाजार में 'पैराडाइम' ने चला रहा था जेनेरिक दवाओं की एजेंसी

Posted By: Himmat Jaithwar
1/17/2021

इंदौर। एमडीएमए ड्रग्स की तस्करी का आरोपी वेदप्रकाश व्यास दवा बाजार में दुकान संचालित कर था। वह दवा बाजार में 'पैराडाइम' नाम से एजेंसी संचालित कर रहा था। मामला सामने आते ही दुकान मालिक ने दुकान से बोर्ड हटवा दिया। बाजार के कारोबारी स्वीकार कर रहे हैं, गिरफ्तारी के पहले तक वेदप्रकाश खुद दुकान पर नजर आता था। शहर के कई दवा सप्लायरों से उसके सीधे लेन-देन के साथ रिश्तों की बात भी सामने आ रही है।

आरोपी वेदप्रकाश ने दवा बाजार में तीसरी मंजिल पर दुकान में उसने ठिकाना बनाया था। दवा बाजार के व्यापारियों के मुताबिक ये एजेंसी जेनरिक दवाओं और सर्जिकल आइटम्स का माल सप्लाई करने वाली बताई जाती है। वह यहां बैठकर भी तस्कर गोरखधंधा करता रहा। आस-पास के व्यापारियों के मुताबिक जैसे ही ड्रग्स तस्करी का खुलासा हुआ, तो दुकान मालिक ने सामान बाहर निकलवा दिया। साथ ही, साइन बोर्ड से लेकर दुकान तक की पुताई करवा दी।

व्यापार की शुरुआत

वेदप्रकाश पहले टाइल्स के गोदाम पर मैनेजर था। बाद में टाइल्स व्यापारी से उसने दवा कंपनी शुरू की। इसके बाद व्यास ने खुद दवा कैप्सूल के पेलेट्स बनाने का काम शुरू करने की बात कही। इंदौर में उसने कई दवा कारोबारियों को एजेंट नियुक्त किया था। व्यास के कारोबार में हैदराबाद के स्थानीय कारोबारियों का पैसा लगे होने की बात भी सामने आ रही है। हैदराबाद के कारोबार के लिए स्थानीय कारोबारियों ने भी पैसा दिया था। इससे पहले इंदौर के पोलोग्राउंड में डीआरआइ भी फेंटानिल नामक सिंथेटिक ड्रग बनाने की फैक्टरी पकड़ चुकी है। सूत्री की मानें, तो व्यास के अवैध कारोबार में भी स्थानीय कारोबारी मददगार हो सकते हैं।

सूत्रों की मानें, तो निंबाहेड़ा के कुख्यात तस्कर गिरोह फिरोज लाला का नाम अदनान खान ने कबूला है। तस्कर लाला राजस्थान मुंबई उत्तर प्रदेश और गुजरात में कोकीन अफीम की सप्लाई करता था। उसका संपर्क अंडरवर्ल्ड से भी है।



Log In Your Account