भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी के तीसरे सबसे ताकतवर नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा कांग्रेस पार्टी से और उसके बाद 14 विधायकों द्वारा इस्तीफा दिए जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में जश्न शुरू हो गया है। प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कार्यकर्ताओं के साथ होली मनाई। नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर बधाइयां दी।
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह एवं मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बयान दिया था कि मध्य प्रदेश का माफिया उनकी सरकार गिरा रहा है। शिवराज सिंह चौहान ने उनके बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जब सिंधिया जी कांग्रेस में थे तो कुछ कांग्रेसी नेताओं के लिए वह महाराजा थे, अब वे माफिया हैं? यही उनके दोहरे मापदंड हैं।
यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा: अब मिट गया हर फासला
भाजपा नेता एवं ज्योतिरादित्य सिंधिया की बुआ जी यशोधरा राजे सिंधिया ने ज्योतिरादित्य सिंधिया का स्वागत करते हुए लिखा है कि "राजमाता के रक्त ने लिया राष्ट्रहित में फैसला साथ चलेंगे, नया देश गढ़ेंगे, अब मिट गया हर फासला। ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा कांग्रेस छोड़ने के साहसिक कदम का मैं आत्मीय स्वागत करती हूँ।