MP पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन आज से, इन स्टेप्स से करें आवेदन @peb.mp.gov.in

Posted By: Himmat Jaithwar
1/16/2021

भोपाल: मध्य प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आज यानि 16 जनवरी से किए जाएंगे. मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेश बोर्ड (MPPEB) की ऑफिशियल वेबसाइट http://peb.mp.gov.in/e_default.html पर अब से कुछ देर में लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा. दिए गए लिंक का पालन कर अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे.

कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान आज से, छत्तीसगढ़ में तुलसा तांडी को लगेगा पहला टीका

मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेश बोर्ड (MPPEB)  की तरफ से इस भर्ती के जरिए कुल 4000 कॉन्स्टेबल के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. आपको बता दें कि इन पदों पर भर्तियों के लिए इससे पहले ऑनलाइन आवेदन 8 जनवरी से किए जानें तो लिंक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने की दिक्कतों की वजह से बोर्ड ने  आवेदन कैंसिल कर दिया था. 

आयु सीमा
इस आवेदन के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 33 वर्ष होनी चाहिए. अनारक्षित वर्ग की महिलाओं, ओबीसी, एससी, एसटी वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी.

चयन की प्रक्रिया
इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित एग्जाम, फिजिकल दक्षता परीक्षा, मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के बाद किया जाएगा. अधिक जानकारी अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं.



Log In Your Account