नदी उगल रही है सोने-चांदी के सिक्के, इस अफवाह के बाद 5 दिन से खुदाई में जुटे हैं ग्रामीण

Posted By: Himmat Jaithwar
1/9/2021

राजगढ़ः मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में कुरावर से कुछ ही दूरी पर स्थित शिवपुरा और गणूपुरा में पार्वती नदी से सोने के सिक्के निकलने की अफवाह फैली. देखते ही देखते सैकड़ों ग्रामीण नदी में खुदाई करने पहुंच गए. मामले की जानकारी जब राजस्व विभाग को लगी तो एक पटवारी छानबीन करने पहुंचा. पटवारी ने ग्रामीणों को समझाया लेकिन किसी ने उसकी नहीं सुनी और नदी खोदने में लगे रहे.

शिवपुरा गांव सीहोर और राजगढ़ जिले की सीमा पर स्थित है. पार्वती नदी इन दोनों जिलों को डिवाइड करते हुए बहती है. पांच दिन पहले कुछ इस तरह की सूचना ग्रामीणों को कहीं से मिली कि नदी से मुगलकालीन सोने-चांदी के सिक्के निकल रहे हैं. फिर क्या था, यह बात जंगल में आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई और एक के बाद एक सैकड़ों ग्रामीण पार्वती नदी में खजाना ढूंढने पहुंच गए. 


पिछले पांच दिन से सूखी पार्वती नदी को खोदने में लगे हैं ग्रामीण
पिछले पांच दिन से सूखी पार्वती नदी में बड़ी संख्या में लोग जमे हुए हैं. इनमें बड़े, बच्चे और महिलाएं शामिल हैं. सभी अलग-अलग जगह नदी में खुदाई कर रहे हैं. इस बारे में सूचना के मिलने पर सीहोर पुलिस भी जांच करने पहुंची थी. पुलिसकर्मियों ने भी ग्रामीणों को समझाया कि यह अफवाह उड़ी है, नदी सोने-चांदी के सिक्के नहीं उगल रही. लेकिन लोग कहां सुनने वाले, शनिवार सुबह भी सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण नदी को खोदते दिखाई पड़े.

कुरावर के समीप पार्वती नदी के किनारे नाना साहब की समाधि है
कुरावर के समीप पार्वती नदी के किनारे मराठा राजा नाना साहब की समाधि है. रियासत समय में इसी रास्ते से मुगलों के भी निकले की बात बुजुर्ग बताते हैं. ऐसे में लोगों को यह अंदेशा है कि उसी समय यह सिक्के उन्होंने या तो यहां रखे होंगे या फिर गिर गए होंगे. इसी के चलते नागरिक खुदाई में जुटे हैं. कुरावर के नायब तहसीलदार विकास रघुवंशी ने बताया कि पुलिस और राजस्व विभाग की टीमें वहां पहुंची थीं,  लेकिन ऐसा कुछ मिला नहीं. हम इस संबंध में भी जांच कर रहे हैं कि सिक्के मिले तो किसको मिले और नहीं मिले तो यह



Log In Your Account