जिस परिवार ने दी पनाह उन्हीं की बच्ची को अगवा कर फरार हुई महिला, पुलिस ने 48 घंटे में पकड़ा

Posted By: Himmat Jaithwar
1/9/2021

मुंबई: मायानगरी मुंबई से एक खुश कर देने वाली खबर आई है. यहां की मालवणी पुलिस ने एक साल की अगवा बच्ची को सही सलामत बरामद कर उसकी मां से मिला दिया है.

जानिए क्या है अपहरण पूरा मामला
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मालवणी में रहने वाले राठौड़ परिवार के घर इसी 5 जनवरी को 24 साल की एक महिला आई. कोई आसरा नहीं होने की बात कह कर महिला ने उनके घर मे एक रात रहने की इजाजत मांगी. राठौड़ दंपति को महिला पर दया आ गई और उन्होंने उसे अपने घर में पनाह दे दी. 

अनजान महिला पर दया दिखानी भारी पड़ी
लेकिन अनजान महिला पर उनकी यह दया भारी पड़ी. वह अगले दिन सुबह उनकी एक साल की बच्ची को घुमाने के बहाने बाहर ले गई और वापस नहीं लौटी. बच्ची के परिजनों ने इसकी शिकायत मालवणी पुलिस थाने में दर्ज कराई. 

पुलिस ने 48 घंटे में बच्ची को ढूंढ निकाला
मालवणी पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर इंस्पेक्टर राजने के नेतृत्व में चार टीमें गठित की गईं. इस टीम ने रात-दिन एक कर टेक्निकल सर्विलांस से आरोपी महिला का मोबाइल लोकेशन पता कर लिया और ठाणे से बच्ची को सही सलामत बरामद करने में सफलता हासिल की. पुलिस आरो महिला को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है कि उसने मासूम का अपहरण क्यों किया.


मां का अपनी मासूम बेटी से मिलन का नजारा भावुक कर देने वाला था
वहीं अपनी एक साल की बच्ची को पाकर थाने में मां के खुशी के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे. वह लगातार रोते हुए कह रही थी मेरी बच्ची मिल गई, मेरी बच्ची मिल गई. ।मां पुलिस वालों का शुक्रिया अदा करने के बाद उनसे गले भी मिली. राठौड़ दंपति ने इंस्पेक्टर राजने से कहा, "आपने वादा किया था कि मेरी बच्ची मिलेगी.आपने निभाया भी."



Log In Your Account