सुप्रीम कोर्ट ने कहा- किसान आंदोलन में भी कोरोना का डर, सरकार बताए- सुरक्षा के क्या इंतजाम?

Posted By: Himmat Jaithwar
1/7/2021

नई दिल्ली। दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में तब्लीगी जमात को लेकर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। पिटीशनर की मांग है कि कोरोना के खतरे के बीच जमात की इजाजत देने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए। सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस एस ए बोबडे की बेंच ने कहा कि किसान आंदोलन वाली जगहों पर भी कोरोना फैल सकता है।

सरकार तय करे कि गाइडलाइंस फॉलो की जाएं
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर पूछा कि क्या किसान आंदोलन वाली जगह पर स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइंस फॉलो की जा रही हैं? चीफ जस्टिस ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से कहा- आपको बताना होगा कि क्या चल रहा है? हमें नहीं पता कि किसान कोरोना से सुरक्षित हैं या नहीं। हम चाहते हैं कि संक्रमण नहीं फैले। आप तय कीजिए कि गाइडलाइंस फॉलो की जाएं।

पिटीशनर का दावा- जमात से कोरोना फैला
जम्मू की वकील सुप्रिया पंडित ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी लगाई थी। उनका आरोप है कि दिल्ली पुलिस निजामुद्दीन मरकज के मौलाना साद को गिरफ्तार नहीं कर पाई। कोरोना काल में साद ने जमात की इजाजत दी, जिससे देश में कोरोना संक्रमण बढ़ा। सुप्रिया की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार और दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया था।

क्या था पूरा मामला?
पिछले साल दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके की एक मस्जिद में तब्लीगी जमात का आयोजन हुआ था। इसमें 13 मार्च से 24 मार्च के बीच 16,500 लोग शामिल हुए थे। इनमें कई विदेशी थे। जमात में शामिल हुए बहुत से लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। 30 मार्च को पूरा इलाका सील कर दिया गया था।



Log In Your Account