ई टेंडरिंग मामले में ईडी के छापे की खबर

Posted By: Himmat Jaithwar
1/7/2021

भोपाल। मप्र के बहुचर्चित ई टेंडरिंग घोटाले से जुड़े आरोपियों के यहां प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई की शहर भर में चर्चा रही।

हालांकि ईडी समेत किसी भी पक्ष ने इसकी पुष्टि नहीं की है। बताया जा रहा है कि ईडी की हैदराबाद से आई एक विशेष टीम ने ई टेंडरिंग घोटाले में आरोपियों के घर और व्यापारिक प्रतिष्ठानों से बड़े पैमाने पर दस्तावेज बरामद किए।

बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई हैदराबाद और भोपाल समेत कुल 18 ठिकानों पर जारी है। खबर यह भी है ईडी इस मामले में गुरुवार को बयान जारी कर सकती है।

उल्लेखनीय है कि कमलनाथ सरकार ने शिवराज सरकार के पिछले कार्यकाल में हुए ई टेंडरिंग घोटाले की जांच ईओ डब्ल्यू को सौंपी थी। दूसरी तरफ इस मामले को ईडी ने भी संज्ञान लिया था।

दरअसल ई टेंडरिंग के लिए सरकार ने जिस कंपनी को अधिकृत किया था वह कंपनी हैदराबाद की है। उससे संबंधित भोपाल के ऑफिस में ईडी के अफसरों के आज देर शाम पहुंचकर दस्तावेजों की जांच करने की खबर है। हांलाकि इसकी पुष्टि नहीं की गई है।



Log In Your Account