सीहोर। इछावर क्षेत्र के गांव समापुरा में एक 15 वर्षीय किशोरी के साथ ज्यादती करने वाले आरोपी शाहरुख पुत्र नोसे खां को पुलिस ने चार दिन बाद बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज करते हुए एनएसए के लिए प्रस्ताव भेजते हुए अन्य कार्रवाई भी की है।
पुलिस के अनुसार 15 वर्षीय किशोरी की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ ज्यादती सहित अन्य धाराएं और पॉस्को एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। आरोपी पूर्व से ही आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति होकर जेल में भी रह चुका है। गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा ने भी मामले का संज्ञान लिया है।
बिना अनुमति बनाया मकान ढहाया और रेत डंपरों के खिलाफ भी कार्रवाई : बताया जाता है कि आरोपी शाहरुख ने बिना अनुमति मकान बनाया था। आरोपी पक्ष के डंपर भी चलते हैं तो रेत का परिवहन करते हैं। पुलिस ने दो डंपरों के खिलाफ भी कार्रवाई की है। इसके साथ ही आरोपी शाहरुख के घर पर 10 डंपर अवैध रेत मिलने पर खनिज विभाग की टीम ने प्रकरण बनाया है। वहीं सागौन की लकड़ी मिलने पर वन विभाग ने भी कार्रवाई की है।
क्या था पूरा मामला
22 वर्षीय शाहरुख नामक आरोपी ने 11 अक्टूबर 2020 को 14 वर्षीय किशोरी का अपहरण किया और ज्यादती की थी। आरोपी एक महीने जेल में बिताने के बाद हाई कोर्ट से जमानत लेकर बाहर आ गया। जेल से बाहर आते ही 31 दिसंबर को किशोरी का अपहरण कर फिर ज्यादती की। किशोरी जैसे तैसे यहां से भागी और अपने घर पहुंची। इछावर थाने में पुलिस ने प्रकरण दर्ज नहीं किया। चाइल्ड लाइन टीम बाल कल्याण समिति के पास गई। समिति के हस्तक्षेप के बाद इछावर पुलिस ने 2 जनवरी को मामला दर्ज किया।