सांसद का वेतन और विधायक की पेंशन साथ लेने के मामले में याचिका, दिग्विजय, गहलोत और कांतिलाल भूरिया भी दायरे में

Posted By: Himmat Jaithwar
1/5/2021

इंदौर: देश में कर्मचारी से लेकर सुप्रीम कोर्ट के जज तक को केवल एक पेंशन मिलती है. लेकिन  यह नियम सांसद और विधायक पर नहीं लागू होता है. ऐसे में अगर कोई एक बार विधायक बन जाए और उसके बाद सांसद बन जाए तो उसे विधायक की पेंशन के साथ-साथ लोकसभा सांसद का वेतन और भत्ता मिलता है. मध्य प्रदेश के कई दिग्गज नेताओं जैसे- पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत और विक्रम वर्मा को भी इसी तरह सांसद का वेतन और विधायक की पेंशन मिल रही है. इस बात की जानकारी याचिकाकर्ता अधिवक्ता पूर्वा जैन ने इंदौर हाईकोर्ट में दायर याचिका में बताया.

वेतन-पेंशन निर्धारण के लिए बोर्ड बनाने की मांग
याचिका में पूर्वा जैन ने मांग की है कि सांसद-विधायकों के वेतन-पेंशन निर्धारण के लिए सरकार को निर्देशित करे. इसके लिए कमेटी या बोर्ड बनाया जाना चाहिए जिसके पास देश के हर विधायक और सांसद का पूरा रिकॉर्ड हो ताकि वह देश में कहीं पर भी वेतन या एक से अधिक पेंशन का लाभ नहीं ले सकें. 

पूर्वा जैन ने कहा कि एक तरफ देश में इतनी ग़रीबी है, दूसरी तरफ़ आर्थिक हालात खराब है. फिर भी माननीयों द्वारा एक से अधिक पेंशन ली जा रही है. वहीं, टैक्स पेयर अपनी गाढ़ी कमाई से समय पर टैक्स भर रहे हैं. वह रुपए हमारे कारोड़पति माननीय ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि विधायक का वेतन भत्ता मध्य प्रदेश में 1लाख 10 हजार है. साथ ही विधायक की पेंशन 35,000 है. जबकि सांसद की पेंशन 25,000 है. इसी तरह सांसद का वेतन ढाई लाख रुपए है. अब एक विधायक जब सांसद बन गया तो उसने विधायक की पेंशन का भी लाभ लिया. वहीं, जब एक सांसद विधायक बन गया तो उसने सांसद की भी पेंशन का लाभ लिया. वर्तमान में देशभर में कई सांसद और विधायक 2 पेंशन का लाभ ले रहे हैं. 

इन माननीय को मिल रहा सांसद का वेतन और विधायक का भत्ता
पूर्वा जैन ने बताया कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पूर्व विधायक एवं अब राज्यसभा के सांसद हैं, जिनको सांसद का वेतन और विधायक की पेंशन मिल रहा है. ठीक इसी तरह केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत, खंडवा के सांसद नंदकुमार सिंह चौहान, पूर्व सांसद सत्यनारायण जटिया, सज्जन सिंह वर्मा, विक्रम वर्मा, प्रेमचंद गुड्डू और कांतिलाल भूरिया को भी सांसद का वेतन और विधायक की पेंशन मिल रही है. 



Log In Your Account