कैबिनेट विस्तार पर छलका अजय विश्नोई का दर्द, 'महाकौशल अब उड़ नहीं सिर्फ फड़फड़ा सकता है'

Posted By: Himmat Jaithwar
1/4/2021

भोपाल: मध्य प्रदेश भाजपा सबकुछ ठीक होने का कितना भी दावा कर ले लेकिन शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर पार्टी विधायकों का दर्द बाहर आने लगा है. पाटन से सीनियर बीजेपी एमएलए अजय विश्‍नोई ने ट्वीट के जरिए अपना असंतोष जाहिर किया है. उन्होंने लिखा, '' 'महाकौशल' अब उड़ नहीं सकता फड़फड़ा सकता है!' मध्यप्रदेश में सरकार का पूर्ण विस्तार हो गया है. ग्वालियर, चंबल, भोपाल, मालवा क्षेत्र का हर दूसरा भाजपा विधायक मंत्री है. सागर, शहडोल संभाग का हर तीसरा भाजपा विधायक मंत्री है.''

उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, ''महाकौशल के 13 भाजपा विधायकों में से एक को तथा रीवा संभाग में 18 भाजपा विधायकों में से एक को राज्य मंत्री बनने का सौभाग्य मिला है. महाकौशल और विंध्य अब फड़फड़ा सकते हैं उड़ नहीं सकते. महाकौशल और विंध्य को अब खुश रहना होगा. खुशामद करते रहना होगा.'' आपको बता दें कि बीते 3 जनवरी को हुए कैबिनेट विस्तार में सिंधिया समर्थकों को स्थान मिला. सांवेर विधायक तुसली सिलावट और सुरखी विधायक गोविंद सिंह राजपूत ने मंत्री पद की शपथ ली.

भाजपा में सिंधिया और शिवराज के दो अलग-अलग गुट: कांग्रेस
वरिष्ठ भाजपा विधायक अजय विश्नोई के बयान पर प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष चंद्रप्रभाष शेखर ने भाजपा पर राजनीतिक तीर साधने का मौका नहीं छोड़ा. उन्होंने कहा, ''अजय विश्नोई ने बिलकुल ठीक कहा है. अब बीजेपी में 2 गुट हैं, शिवराज का गुट और सिंधिया का गुट. बीजेपी में बिके हुए की चल रही है, योग्यता की उपेक्षा हो रही.'' शिवराज कैबिनेट में अब कुल सदस्यों की संख्या 30 पहुंच गई है. अधिकतम 35 मंत्री बनाए जा सकते हैं, 5 मंत्री पद खाली हैं, जो राजनीतिक हित साधने में भविष्य में काम आएंगे.


सूत्रों की मानें तो कई वरिष्ठ भाजपा विधायक शिवराज मंत्रिमंडल में स्थान नहीं मिलने से निराश और असंतुष्ट हैं. खासकर विंध्य और महाकौशल क्षेत्र के विधायक. अजय विश्नोई से पहले बीना विधायक महेश राय भी अपनी व्यथा व्यक्त कर चुके हैं. मंत्रिमंडल विस्तार पर उन्होंने इशारों-इशारों में निशाना साधते हुए कहा कि राजनीति पावर का गेम होता है. उन्होंने बीना में बायपास बनाने को लेकर नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह पर भी तंज कसा. महेश राय ने कहा, ''मेरे पड़ोस की विधानसभा में विकास हो रहे हैं, अगर मैं भी महत्वपूर्ण पद पर होता तो मेरी विधानसभा में भी विकास होता.''

आपको बता दें कि शिवराज कैबिनेट के 30 सदस्यों में 11 सिंधिया समर्थक मंत्री हैं. इस तरह शिवराज सरकार में महाराज का कद काफी बढ़ गया है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व को भी असंतुष्ट विधायकों की पीड़ा पता है. आने वाले समय में अन्य कई विधायकों का दर्द भी बाहर आ सकता है. ऐसे में इन विधायकों को संगठन में स्थान दिया जा सकता है. प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर असंतुष्टों को मनाने और उनके असंतोष को संभालने की जिम्मेदारी होगी. जल्द ही प्रदेश में वीडी शर्मा अपनी नई टीम का ऐलान करने वाले हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि उनकी टीम में कई नए नाम देखने को मिल सकते हैं. 



Log In Your Account