विधायक डॉ. पांडेय ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए किए जा रहे उपायों का जायजा लिया

Posted By: Himmat Jaithwar
4/3/2020

रतलाम। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रदेश शासन द्वारा किए जा रहे उपायों का जायजा लेने भोपाल से आते ही लगातार प्रतिदिन विधानसभा क्षेत्र के सभी दूरदराज ग्रामीण व नगरीय क्षेत्र में भ्रमण कर रहे जावरा विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय ने बीते दिनों हुसैन टेकरी शरीफ पर पहुंचकर देखा कि वहां खुले आसमान के नीचे सैंकड़ो असहाय बुजुर्ग, महिलाएं, छोटे-छोटे बच्चे और पीड़ित लोग झुंड व समूह में थे तथा विभिन्न धर्मों को मानने वाले श्रद्धालुओं के चिकित्सा व स्क्रीनिंग के अलावा खाने-पीने व रहने की समुचित व्यवस्था नहीं हो पा रही है।
विधायक डॉ. पांडेय द्वारा मुख्यमंत्री  से लेकर जिला प्रशासन, स्थानीय प्रशासन को अवगत कराया गया। डॉ. पांडेय ने विभिन्न प्रांतों से यहां आए श्रद्धालुओं के बारे में आने-जाने की जानकारी, उनके लिए पृथक पंजी बनाने, उनके साफ-सफाई, नहलाने, कपड़े धोने के अलावा खुले में रहने के बजाय लॉज, धर्मशाला, होटल आदि में ठहराने की व्यवस्थाओं के बारे में हुसेन टेकरी वक्फ कमेटी के प्रमुखों को व्यवस्था करने हेतु कहा गया। उसके पश्चात जिलाधीश, पुलिस अधीक्षक, अनुविभागीय अधिकारी द्वारा मौके पर पहुंचकर व्यवस्थाओं को सुधारने के निर्देश दिए गए। विधायक डॉ. पांडेय शुक्रवार को एक बार पुनः हुसैन टेकरी पहुंचे, जहां उन्होंने व्यवस्थाओं में आंशिक सुधार होने पर संतोष जताया, किंतु सभी धर्मों को मानने वाले बड़ी संख्या में यहां पहुंचे श्रद्धालुओं की स्क्रीनिंग रहने एवं भोजन-पानी, ठहरने, नहाने, धोने और उनके आने-जाने का विवरण की पंजी बनाये जाने इत्यादि की माकूल व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों से चर्चा की।



Log In Your Account