इंदौर में 50 कौओं की मौत, भोपाल में हुई सैंपल जांच में दो में वायरस मिला, प्रदेशभर में अलर्ट

Posted By: Himmat Jaithwar
1/2/2021

इंदौर। राजस्थान के बाद अब मध्यप्रदेश के इंदौर में भी बर्ड फ्लू वायरस की पुष्टि हुई है। इंदौर के डेली कॉलेज परिसर में तीन दिन में 50 कौओं की मौत हो गई है। इनमें से दो में एच5एन1 एवियन इन्फ्लूएंजा यानी बर्ड फ्लू का वायरस मिला है।

काैओं के सैंपल भाेपाल में आनंद नगर स्थित हाईसिक्योरिटी एनिमल डिसिस लेबोरेटरी में जांच के लिए भेजे गए थे। दोनों सैंपल एवियन इन्फ्लूएंजा पॉजिटिव मिले हैं। पशु चिकित्सा विभाग के डायरेक्टर डॉ. आरके रोकड़े ने बताया कि सभी जिलों को अलर्ट कर दिया गया है।

इधर, राजस्थान के नागौर में 52 मोर सहित 66 पक्षी मृत मिले हैं। डॉक्टरों का कहना है कि जहरीला पदार्थ खाने से इनकी मौत हुई है। राजस्थान में एक सप्ताह में 295 कौओं की मौत हो चुकी है। दोनों राज्यों में सभी सेंचुरी और अभयारण्यों में अधिकारियों को अलर्ट कर दिया गया है।

इंदौर में 5 किमी क्षेत्र में सर्दी-खांसी वाले मरीजों की पड़ताल
इंदौर में अब तक कोरोना मरीजों की निगरानी और सैंपलिंग कर रहे स्वास्थ्य विभाग ने बर्ड फ्लू वायरस की जांच भी शुरू कर दी है। क्षेत्र में 5 किमी के दायरे में सर्दी-खांसी वाले मरीज ढूंढ़े जा रहे हैं। सर्विलांस के लिए अलग-अलग दल बनाए हैं।



Log In Your Account