इंदौर के बाद मुरैना में कोरोना का हाहाकार, एक साथ 12 पॉजिटिव

Posted By: Himmat Jaithwar
4/3/2020

भोपाल। इंदौर, मध्य प्रदेश के बाद मुरैना में कोरोना वायरस का बड़ी संख्या में संक्रमण सामने आया है। यहां जांच के लिए भेजे गए 30 सैंपल में से 12 पॉजिटिव पाए गए हैं। आंकड़ों में देखें तो यह संख्या 40% होती है। 

कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला मुरैना द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन दिनांक 3 अप्रैल 2020 के अनुसार कुल 32 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे जिनमें से 30 की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इसमें से 12 पॉजिटिव पाए गए हैं जबकि 18 नेगेटिव मिले हैं। सीएमएचओ मुरैना ने बताया कि संभावित मरीजों के संपर्क में आए 11 व्यक्तियों को आज क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेजा गया है। इन्हें मिलाकर सेंटर में कुल संख्या 33 हो गई है। 

सीएमएचओ का कहना है कि अब तक 52596 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है। 1274 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन के लिए निर्देशित किया गया है। बता दें कि दुबई से हनीमून मनाकर लौटे एक दंपति को गुरुवार को कोरोनावायरस पॉजिटिव पाया गया था। आज शुक्रवार को 12 नए मामले सामने आ गए हैं। याद दिलाना जरूरी है कि यहां क्वॉरेंटाइन सेंटर से करीब 350 लोग फरार हो गए थे। जो बच्चे थे उन्हें प्रशासन में घर जाने दिया। इस घटना के समय एसडीएम की दलील थी कि सभी लोग मजदूर थे जो मुरैना से बाहर छतरपुर/टीकमगढ़ चले गए हैं।



Log In Your Account