भोपाल/ ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। उसके बाद वह सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। सिंधिया के इस्तीफे के साथ ही कुछ मीम्स भी जबरदस्त तरीके से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें पीएम मोदी और कमलनाथ की एक तस्वीर सबसे ज्यादा सोशल मीडिया पर वायरल है।
वायरल तस्वीर फोटो शॉप किया हुआ है। उसमें पीएम मोदी एमपी के सीएम कमलनाथ के चेहरे पर रंग लगा रहे हैं। यह तस्वीर सबसे ज्यादा सोशल मीडिया पर वायरल है। वायरल तस्वीर को लोग शेयर कर शानदार कैप्शन लिख रहे हैं, साथ ही मजे भी खूब ले रहे हैं। इसी तरह की कुछ और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल है।
वहीं, सिंधिया की एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है। जिसमें वह भगवा रंग के कुर्ते में नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर यूजर कह रहे हैं कि यह न्यू क्रश।
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया के साथ भी ज्योतिरादित्य सिंधिया की एक पुरानी तस्वीर वायरल हो रही है। जिस पर कैप्शन लिखा है कि ब्लड इज थिकर दैन वाटर।
एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें सिंधिया की एक फोटोशॉप इमेज है। इस पर कैप्शन लिखा था कि मैं मध्यप्रदेश में बीजेपी की सरकार चाहता हूं।
इसके साथ ही अमित शाह की तस्वीर भी वायरल है। जिसमें लिखा है कि आपने महाराष्ट्र में गठबंधन तोड़ा, मैंने मध्यप्रदेश में आपकी पार्टी तोड़ दी।
गौरतलब है कि सिंधिया के इस्तीफे के बाद कांग्रेस हमलावर हो गई है। पार्टी नेताओं ने सिंधिया पर हमला बोलना शुरू कर दिया है। कांग्रेस के नेता उन्हें गद्दार तक कह रहे हैं। वहीं कांग्रेस के बीस से ज्यादा विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है। दो विधायकों ने भोपाल में शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता भी ग्रहण कर ली है।