पांच बड़े अस्पतालों में 2003 बेड, आधे से ज्यादा अब भी भरे, एक्टिव केस भी 5068

Posted By: Himmat Jaithwar
12/29/2020

भोपाल। राजधानी में कोरोना संक्रमण को 9 महीने से ज्यादा हो गए हैं। यहां पर 22 मार्च को पहला संक्रमित मरीज मिला था। तब से संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। सोमवार को 126 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। जबकि 209 ठीक होकर घर चले गए। भोपाल में संक्रमित मरीजों की संख्या 40 हजार 489 से बढ़कर 40 हजार 615 हो गई है।

जबकि स्वस्थ हुए मरीजों का आंकड़ा 35 हजार 990 से बढ़कर 36 हजार 170 हो गया है। जबकि भोपाल में 5068 एक्टिव केस हैं। इसमें से 900 से ज्यादा मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है। जबकि 4163 एक्टिव मरीजों का इलाज शहर के विभिन्न सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में चल रहा है।

1057 बेड फुल, 946 खाली

अस्पताल बेड खाली भरे
जेपी 72 70 2
एम्स 191 164 27
हमीदिया 540 164 376
चिरायु 1000 515 485
जेके 200 33 167
कुल 2003 946 1057

सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि सार्थक एप के मुताबिक जेपी, एम्स, हमीदिया चिरायु और जेके अस्पतालों में 2003 बेड हैं। इसमें से 1057 बेड भरे हैं, जबकि 946 खाली हैं।



Log In Your Account