ग्वालियर और दतिया में पारा 4 से नीचे आया; 14 जगहों पर न्यूनतम तापमान 7 डिग्री से कम रहा, जबलपुर में कोहरा

Posted By: Himmat Jaithwar
12/29/2020

भोपाल। जम्मू-कश्मीर व अन्य पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के कारण अब मध्यप्रदेश में ठंड ने जोर पकड़ लिया है। ग्वालियर और दतिया में इसका सबसे ज्यादा असर देखा जा रहा है। यहां पर रात का पारा 4 डिग्री से भी नीचे लुढ़क गया, जबकि मंगलवार सुबह जबलपुर में कोहरे के कारण दृश्यता 500 मीटर तक रह गई। हालांकि इसके अलावा कहीं भी कोहरा नहीं रहा।

भोपाल के बड़े तालाब के साथ सेल्फी के लिए जान जोखिम में डालते युवा।
भोपाल के बड़े तालाब के साथ सेल्फी के लिए जान जोखिम में डालते युवा।

इंदौर और भोपाल में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री तक आ गया। प्रदेश के 14 स्थानों पर तापमान 4 डिग्री से 7 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया गया। मौसम वैज्ञानिक पीके साहा के अनुसार अब यह स्थिति 2 से 3 जनवरी तक बनी रहने की उम्मीद है।

ग्वालियर में पारा 6.6 डिग्री गिरा

प्रदेश में ग्वालियर में रात के पारे में सबसे ज्यादा गिरावट रही। यहां पर यह सामान्य से 6.6 डिग्री नीचे आकर 3.8 पर रुक गया, जबकि दतिया में सोमवार-मंगलवार की रात सबसे सर्द रही। यहां पर पारा 3.2 डिग्री तक लुढ़क गया। टीकमगढ़ में भी न्यूनतम तापमान 5.7 डिग्री गिरकर 5.7 डिग्री तक रहा। कुछ जगहों को छोड़ दिया जाए तो 20 से ज्यादा जगहों पर रात का पारा सामान्य से नीचे रहा। प्रदेश के छह जगहों पर रात का पारा 10 डिग्री से अधिक रहा। इसमें बैतूल, जबलपुर, होशंगाबाद, छिंदवाड़ा, सीधी और नरसिंगपुर हैं।



Log In Your Account