कोरोना इम्पैक्ट: अब ADB ने कहा- वित्त वर्ष 2020 में महज 4 फीसदी रहेगी भारत की जीडीपी ग्रोथ

Posted By: Himmat Jaithwar
4/3/2020

कोरोना की वजह से दुनिया के साथ ही भारत की अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान हो रहा है. इसकी वजह से ही एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने अनुमान जताया है कि वित्त वर्ष 2020 में भारत की आर्थिक विकास दर घटकर महज 4 फीसदी रह सकती है.

गौरतलब है कि इसके पहले कई रेटिंग एजेंसियां भी भारत के अपने जीडीपी ग्रोथ अनुमान में बदलाव कर चुकी हैं. पिछले साल आई सुस्ती के बाद से ही भारत की विकास दर धीमी होती रही है.

क्या कहा एडीबी ने
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक एडीबी के अध्यक्ष मसात्सुगु असाकावा ने कहा, ‘कई बार काफी चुनौतीपूर्ण समय का सामना करना पड़ता है. कोविड-19 से विश्वभर में लोगों की जिंदगियां प्रभावित हुई हैं और उद्योग एवं अन्य आर्थिक गतिविधियां बाधित हो रही हैं.' बैंक ने अपने ‘एशियन डेवलपमेंट आउटलुक’ (एडीओ) 2020 में कहा कि भारत में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि वर्ष 2020में घटकर चार फीसदी रह सकती है.

सरकार का क्या है अनुमान
भारत सरकार के केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (CSO) ने वित्त वर्ष 2019-20 में सिर्फ 5 फीसदी जीडीपी ग्रोथ रखने का अनुमान जाहिर किया है. वहीं सरकार के आर्थ‍िक सर्वे में वित्त वर्ष 2020-21 में GDP ग्रोथ रेट 6-6.5 फीसदी के बीच रहने का अनुमान लगाया गया है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने भी अगले वित्त वर्ष में 6 फीसदी की जीडीपी ग्रोथ रेट रहने की बात कही है.



Log In Your Account