रतलाम। ताल थाना अंतर्गत ग्राम मनुनिया महादेव मंदिर की दान पात्र से चोरी का मामला सामने आया है प्राप्त जानकारी के अनुसार चोरी करने वाले तीन लोग बताए जा रहे हैं जो कि मंदिर में पीछे से घुसे थे यह तीनों चोर 1:04 पर घुसे और 15 मिनट में दोनों दान पात्रों पर हाथ साफ कर निकल गए चोरी का पता चलते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई साथ ही तत्काल मौके पर ताल पुलिस प्रशासन पहुंच गया जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए जिसमें तीनों चोर मंदिर के पीछे वाले रास्ते से घुसकर चोरी करके जाते हुए नजर आए हैं हालांकि पुलिस प्रशासन तत्काल मामले की जांच में जुट गया है इधर जैसे ही क्षेत्र में पता लगा हलचल का माहौल पैदा हो गया जानकारी के लिए बता दें कि मनुनिया महादेव प्रसिद्ध शिव मंदिर सांप के काटने के बाद तत्काल जहर उतारने के लिए जाना जाता है भक्तों के अनुसार माने तो दुनिया के किसी भी कोने में यदि सांप काट ले और वह इनके नाम का डोरा बांध ले तो वही वह ठीक हो जाता है बाद में परिक्रमा लगवाने पर सारा जहर उतर जाता है आगे की जानकारी अधिकारियों से बात होने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी खबर लिखे जाने तक जांच जारी थी