भोपाल। राजधानी भोपाल में 11वीं की छात्रा ने अपने पिता के दोस्त से तंग आकर जहर खाकर खुदकुशी की थी। इसका पता परिजनों और लोगों के बयानों के साथ एफएसएल की रिपोर्ट में हुआ है। इसी आधार पर अब मंगलवारा पुलिस ने 14 महीनों की जांच के बाद आरोपी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। उसे गिरफ्तार कर लिया। आज पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश करेगी।
लड़की को फंसाने पिता से दोस्ती की
मंगलवारा पुलिस के अनुसार 18 साल की लड़की कक्षा 11वीं में पढ़ रही थी। करीब 4 साल पहले उसके पिता की दोस्ती आरोपी कपिल लालवानी से हुई थी। 28 साल के कपिल ने लड़की को अपनी बहन बनाते हुए उससे राखी भी बंधवाना शुरू कर दिया था। इसके बाद वह उनके घर में पेइंग गेस्ट बनकर रहने लगा था। करीब 3 साल तक वह उन्हीं के घर में रहा। 20 अक्टूबर 2019 को लड़की ने जहर खा लिया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। पुलिस ने अस्पताल की सूचना पर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी।
इस तरह हुआ खुलासा
पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला था। इस बीच परिजनों और अन्य लोगों के बयान दर्ज किए गए। घटना के बाद से ही कपिल घर छोड़कर साईं बोर्ड कॉलोनी में रहने चला गया। करीब 14 महीने चली जांच और एफएसएल रिपोर्ट में जहर खाने से मौत की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने बयान के आधारों पर कपिल को आरोपी बना सकी।
शादीशुदा और दो बच्चे हैं कपिल के
पुलिस के अनुसार कपिल शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं। वह सब्जी का कारोबार करता है। पुलिस ने बताया कि संभावना इसी बात की है कि लड़की पर कपिल ने दबाव बनाया होगा और वह उससे प्यार करने लगा था। हो सकता है कि लड़की भी उसे प्यार करने लगी थी। इस बीच जब लड़की को कपिल की शादी और उसके दो बच्चों के बारे में पता चला, तो हो सकता है कि उसने जहर खा लिया हो। कपिल ने भी अपना जुर्म कबूल कर लिया है।