जबलपुर। जबलपुर पुलिस सत्ता के आगे घुटने टेकते नजर आ रही है। मामला BJP के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सांसद राकेश सिंह के भतीजे व भांजे से मारपीट का था। दोनों बीजेपी पदाधिकारियों के साथ रविवार-सोमवार की दरमियानी रात वेटरनरी कॉलेज के होस्टल कैम्पस में हंगामा मचाते रहे। पुलिस कमरों में सो रहे 82 छात्र और प्रशिक्षण के लिए रुके लोगों को थाने ले गई। इनमें से सुबह मात्र तीन को हिरासत में रखा। 79 को छोड़ना पड़ा। आरोप है, पुलिस निर्दोष स्टूडेंट्स को भी ले गई थी, इसके लिए सांसद समर्थक नेताओं का दबाव था।
खास है, इसमें से अधिकतर को पता भी नहीं था कि पुलिस उन्हें किस गुनाह में ले जा रही है। कड़कड़ाती ठंड में खमरिया के थाने में सभी को रखा गया। सांसद के भतीजे तनिष्क राज सिंह की शिकायत पर वेटरनरी के स्कॉलर छात्र डॉक्टर नरेंद्र सिंह तोमर समेत 100 के खिलाफ सिविल लाइंस में धारा 294, 279, 323, 324, 365, 336, 337, 147, 148, 149 व 506 भादवि का केस दर्ज किया गया।
ऐसे चला घटनाक्रम
- रविवार रात 10.30 बजे तनिष्क, फुफेरा भाई आयुष, दोस्त प्रखर व उसकी मां के साथ कार से निकले थे।
- रात 10.45 बजे सर्किट हाउस क्रमांक दो के सामने उनकी कार में डॉक्टर नरेंद्र सिंह तोमर की कार से टक्कर।
- रात 11.20 बजे तक तीनों ने मिलकर नरेंद्र के साथ मारपीट की, उसे मुर्गा बनाया।
- रात 11.30 बजे नरेंद्र के साथी वेटरनरी कॉलेज से पहुंच गए और तनिष्क, आयुष से मारपीट की
- रात 11.45 बजे पूर्व एमआईसी सदस्य कमलेश अग्रवाल सहित समर्थकों ने कैम्पस में घुसकर गुंडई की।
- रात 12.00 बजे सेट से कॉल कर शहर के सभी टीआई, सीएसपी, एएसपी को बुलाया गया। एसपी भी पहुंचे।
- रात 1.30 बजे बीजेपी के युवा संगठन सहित अन्य विंग के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को बुलाया गया।
- रात 2.30 बजे तक पूरे परिसर की सर्चिंग कर 82 छात्रों को पुलिस वाहनों में सुरक्षा के बीच खमरिया थाने ले जाया गया।
- सोमवार तड़के 3.45 बजे मामले में सिविल लाइंस थाने में नरेंद्र सहित 100 पर अपहरण, बलवा सहित विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज हुई।
- सोमवार दोपहर 12.00 तक सभी हिरासत में लिए गए 82 छात्रों को वहीं खमरिया में रखा गया है। पुलिस का दावा है कि सभी से पूछताछ की।
- दोपहर 12.30 बजे 79 छात्रों की संलिप्तता नहीं मिलने पर छोड़ दिया गया। तीन छात्रों से पूछताछ जारी है।
डॉक्टर नरेंद्र सिंह तोमर की क्षतिग्रस्त कार।
ये था मामला
सांसद राकेश सिंह के सगे भाई लेखराज सिंह का बेटा तनिष्क राज सिंह 12वीं का छात्र है। 18 वर्षीय तनिष्क रविवार रात फुफेरे भाई आयुष सिंह, दोस्त प्रखर द्विवेदी की कार में उसकी मां के साथ सर्किट हाउस नंबर दो के सामने से गुजर रहे थे। उसी दौरान कार में वेटरनरी कॉलेज के स्कॉलर शिवपुरी निवासी डॉक्टर नरेंद्र सिंह तोमर की कार एमपी 20 सीएफ 5493 से टक्कर लग गई। आरोप है कि सांसद के भतीजे, भांजे और उसके दोस्त ने नरेंद्र के साथ मारपीट की और उसे मुर्गा बनाने का दबाव डालने लगे।
इसके बाद नरेंद्र ने अपने दोस्तों को बुलाया। आठ-दस की संख्या में पहुंचे छात्रों ने तनिष्क और आयुष की पिटाई कर दी। सूचना पर एमआईसी सदस्य कमलेश अग्रवाल, अमित अग्रवाल सहित 20-25 लोग बेसबॉल लेकर वेटरनरी कॉलेज कैम्पस में घुस गए। वहां छात्रों के साथ-साथ बीच-बचाव करने पहुंचे प्रोफेसरों की भी पिटाई कर दी। ये सब कुछ पुलिस की मौजूदगी में हुआ। हंगामा बढ़ा, तो एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा और नाइट ड्यूटी में उपलब्ध शहर के सभी टीआई व थाने का बल बुला लिया गया।
डॉक्टर की कार में तोड़फोड़ के बाद टूटे कांच।
कैम्पस में पूरी रात इस तरह पुलिस वाहन आते रहे।
कैम्पस में चप्पे-चप्पे की सर्चिंग
आरोप है कि सांसद के भतीजे व भांजे के साथ मारपीट की खबर को बढ़ा-चढ़ा कर पेश किया जा रहा है। तनिष्क ने FIR में दावा किया है कि डॉक्टर नरेंद्र तोमर सिंह और उसके दोस्तों ने उसे अगवा कर मारपीट की। यही कारण रहा कि पुलिस ने मामले में बलवा के साथ अपहरण की धाराएं भी लगाई हैं। पुलिस ने देर रात तक कॉलेज कैम्पस में चप्पे-चप्पे की सर्चिंग की। होस्टल के कमरों में सो रहे 82 छात्रों को अपराधियों की तरह खींच कर उठा लिया गया। सभी को तीन वाहनों में भरकर आगे-पीछे पुलिस के कई वाहनों के पहरे में 15 किमी दूर खमरिया थाने ले जाया गया।
फोन कर इस तरह बीजेपी कार्यकर्ताओं को बुलाया गया
थाने में अमानवीय हरकत
वेटरनरी कॉलेज के 82 छात्रों को वहां अपराधियों की तरह पुलिस ने फर्श पर बिठा दिया, जबकि अधिकतर का वारदात के बारे में पता तक नहीं है। सोमवार दोपहर साढ़े 12 बजे तक पूछताछ के नाम पर पुलिस खमरिया छात्रों को थाने में ही रोके रखा। इसके बाद 79 छात्रों को छोड़ा। तीन से पूछताछ जारी है। पुलिस की इस बर्बरता से कॉलेज के छात्रों में दहशत है। कैम्पस में सन्नाटा है। कैम्पस में रात भर पुलिस की सर्चिंग के चलते वहां रहने वाले प्रोफेसर सहित अन्य कर्मचारियों के परिजन व बच्चे तक दहशत में हैं।
लाल जैकेट में कमलेश अग्रवाल व मास्क में एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा
पथराव में इनको चोट आई
कैम्पस में घुसकर मारपीट करने पहुंचे एमआईसी सदस्य कमलेश अग्रवाल के समर्थकों में अमित अग्रवाल, आशीष पासी, आयुष को चोटें आई हैं। तनिष्क को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि चिकित्सकों ने उसे मामूली चोट बताई है। विवाद के बाद मौके पर बीजेपी के पदाधिकारियों व समर्थक एकत्रित हो गए। डॉक्टर की कार को भी निशाना बनाया गया। पुलिस ने क्रेन बुलाकर कार को अलग कराया। इस दौरान वहां से गुजरने वाले राहगीरों के साथ भी समर्थकों ने मारपीट की।
रात में पुलिस ने इस तरह घेराबंदी की।
अब बीजेपी की तरफ से सफाई
बीजेपी की तरफ से जय सचदेवा ने सोशल मीडिया में विज्ञप्ति जारी की है। इसमें बताया गया कि विवाद भांजे आयुष से हुआ। उसके बुलाने पर तनिष्क वहां पहुंचे। वेटरनरी डॉक्टर नशे में धुत था। उसने प्रखर की कार सहित दो-तीन ठेलों में भी टक्कर मारी। फिर दोस्तों को बुलाकर मारपीट की। तनिष्क को गाड़ी में बिठाकर रिज रोड तक ले गए। इसके बाद पुलिस पहुंची तो छोड़कर भागे।
सांसद राकेश सिंह का भतीजा तनिष्क जिसके साथ मारपीट हुई।
विवाद न हो, इस कारण बल बुलाना पड़ा
घायल तनिष्क सिंह की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया गया। विवेचना जारी है। 79 छात्रों को बयान लेकर छोड़ दिया गया। कुछ संदेही से पूछताछ की जा रही है। अभी तक दूसरे पक्ष से आवेदन नहीं आया है। यदि आएगा, तो वैधानिक कार्रवाई होगी। विवाद के बाद मौके पर बीजेपी के कार्यकर्ता एकत्र होने लगे थे। विवाद अधिक न बढ़े, इस कारण मैं स्वयं और सिटी के अन्य थानों का बल बुलाना पड़ा था।
सिद्धार्थ बहुुगुणा, एसपी, जबलपुर